बरेली के एसएसपी अनुराग आर्य ने शुक्रवार (12 जुलाई) को बड़ी कार्रवाई की है, जिससे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. एसएसपी ने आज एक साथ 10 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है. दरोगा वीरपाल सिंह और एक महिला सिपाही समेत 10 पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है.
आरोप है कि सभी पुलिसकर्मी बिना सूचना दिए लंबे समय से अनुपस्थित थे, जिसको लेकर बरेली के एसएसपी ने एक्शन लेते हुए इन्हें निलंबित कर दिया. एसएसपी ने सिपाही प्रियोम सिंह, अमित सक्सेना, मीरा देवी, अक्षय कुमार, रणधीर सिंह, बॉबी कुमार, सचिन तोमर, दिवेश कुमार, चंद्र दत्त और दरोगा वीरपाल सिंह को निलंबित किया है.
निलंबित पुलिसकर्मियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू
सभी 10 पुलिसकर्मियों के खिलाभ विभागीय कार्रवाई भी शुरू की गई है. दरअसल बरेली में प्रशासन काफी अलर्ट पर है. ऐसे में आज बरेली के एसएसपी ने उन 10 पुलिसकर्मियों पर एक्शन लिया, जो काफी लंबे समय से बिना सूचना दिए काम पर नहीं आ रहे हैं. इससे पुलिस महकमे में हड़कंप है. अब बाकी के भी पुलिसकर्मियों को भी इससे सिख मिलेगी कि अपनी ड्यूटी ईमानदारी से करनी है नहीं तो उन के ऊपर भी एक्शन लिया जा सकता है.
बिना सूचना दिए एवं बिना किसी कारण के लंबे समय से ड्यूटी से अनुपस्थित 10 पुलिसकर्मी निलंबित
1. आरक्षी 1834 प्रियोम सिंह नियुक्ति थाना किला जनपद बरेली जो दिनांक 11.03.2024 से लगातार गैरहाजिर
2. आरक्षी 1525 अमित सक्सेना नियुक्ति रिजर्व पुलिस लाइन बरेली जो दिनांक 08.03.2024 से लगातार गैरहाजिर
3. महिला आरक्षी 782 मीरा देवी नियुक्ति थाना कैन्ट जनपद बरेली जो दिनांक 21.02.2024 से लगातार गैरहाजिर
4. आरक्षी 3429 अक्षय कुमार नियुक्ति रिजर्व पुलिस लाइन बरेली जो दिनांक 12.03.2024 से लगातार गैरहाजिर
5. आरक्षी 956 रणधीर सिंह नियुक्ति थाना भोजीपुरा जनपद बरेली जो दिनांक 09.05.2024 से लगातार गैरहाजिर
6. आरक्षी 3477 बोबी कुमार नियुक्त रिजर्व पुलिस लाइन बरेली जो दिनांक 10.04.2024 से लगातार गैरहाजिर
7. आरक्षी 3925 सचिन तोमर नियुक्ति रिजर्व पुलिस लाइन बरेली जो दिनांक 12.01.2024 से लगातार गैरहाजिर
8. मुख्य आरक्षी प्रो0 50 स0पु0 दिवेश कुमार नियुक्ति रिजर्व पुलिस लाइन जनपद बरेली जो दिनांक 17.06.2024 से लगातार गैरहाजिर
9. आरक्षी 245 स0पु0 चन्द्रदत्त नियुक्ति रिजर्व पुलिस लाइन जनपद बरेली जो दिनांक 06.06.2024 से लगातार गैरहाजिर
10. उपनिरीक्षक वीरपाल सिंह नियुक्ति यातायात पुलिस जनपद बरेली जो दिनांक 07.04.2024 से लगातार गैरहाजिर