नोएडा के सेक्टर 29 में आज सुबह सड़क धंस गई। सड़क पर बड़ा होल हो जाने से ट्रैफिक प्रभावित हो रहा है। इस बीच पुलिस ने बैरिकेडिंग की है। गनीमत रही कि जिस वक्त सड़क धंसी, रोड खाली थी जिससे बड़ा हादसा टल गया। सड़क धंसने का वीडियो वायरल हो रहा है।
घटना सेक्टर 29 में DPS नोएडा के पास की है। रोड पर बैरिकेडिंग की वजह से रास्ता संकरा हो गया है जिससे गाड़ियों के निकलने में दिक्क्त हो रही है। समाचार लिखे जाने तक PWD या संबंधी विभाग की तरफ से रिपेरिंग का काम नहीं चालू किया गया था।
गौरतलब हो नोएडा में सड़क धंसने की घटनाएं अक्सर सामने आती हैं लेकिन इस पर कोई सख्त कार्रवाई नहीं की गई है। न ही किसी जिम्मेदार के खिलाफ एक्शन लिया गया है। इस तरह की घटनाएं रोड कंस्ट्रक्शन और गुणवत्ता पर सवाल उठाने के साथ-साथ लोगों के लिए बड़ा खतरा हैं।