केरल में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसने पूरे राज्य को झकझोर कर रख दिया है. यहां एक प्रवासी मजदूर ने नाबालिग बच्ची का उसके घर से अपहरण करने के बाद बलात्कार किया और उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी.
पुलिस अधिकारी ने पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का हवाला देते हुए बताया कि पांच साल की बच्ची के साथ रेप किया गया और गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी गई. उसका शव बाजार क्षेत्र के पीछे इलाके में एक बोरे में फेंका हुआ पाया गया. बच्ची शुक्रवार को लापता हो गई और उस व्यक्ति को बाद में गिरफ्तार कर लिया गया.
एर्नाकुलम ग्रामीण एसएसपी विवेक कुमार ने बताया कि हमें शाम 7.10 बजे शिकायत मिली और शुक्रवार रात 8 बजे से पहले एफआईआर दर्ज कर ली गई. हमारी टीम ने सीसीटीवी फुटेज में पाया कि बच्ची मजदूर के साथ थी. हमने उसे रात करीब साढ़े नौ बजे ही पकड़ लिया था. हालांकि वह नशे में था और बच्चा उसके साथ नहीं था.
शुक्रवार की शाम को लापता हुई बच्ची
दरअसल बिहार के रहने वाले एक प्रवासी दंपति की बच्ची शुक्रवार की शाम गैराज जंक्शन स्थित अपने घर से लापता हो गई थी. उसका शव बोरे में फेंका हुआ मिला था. पुलिस ने कहा कि उसके साथ बेरहमी से मारपीट की गई, यौन शोषण किया गया. उसके शव को ढकने के लिए आरोपी ने बोरियों का इस्तेमाल किया.
आरोपी ने अपराध किया मंजूर
कोच्चि रेंज के डीआइजी श्रीनिवास ने बताया, “आरोपी ने अपराध कबूल कर लिया है. हालांकि पहले उसने जांच टीम को गुमराह करने की कोशिश की थी.”
इसके पहले दिन स्थानीय लोगों ने शुक्रवार को प्रवासी श्रमिक के साथ बच्चे को देखने की सूचना पुलिस को दी थी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने इलाके की तलाशी ली और बच्ची का शव बरामद किया. लोगों ने बताया कि बाजार के पीछे सुनसान इलाका है और कूड़ा डंप करने की जगह भी है.
आरोपी के साथ बच्ची को लोगों ने देखा
उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र में असामाजिक तत्वों का आना-जाना लगा रहता था और वहां शराब और नशीली दवाओं का सेवन बड़े पैमाने पर होता था. एक स्थानीय ट्रेड यूनियन कार्यकर्ता ने मीडिया को बताया कि उसने शुक्रवार को प्रवासी श्रमिक को बच्चे के साथ देखा था.
कार्यकर्ता ने कहा कि मैंने उससे पूछा कि लड़की कौन है तो उसने दावा किया कि उसकी बच्ची थी और बताया कि वह शराब पीने के लिए बाजार क्षेत्र के पीछे जा रहा है. हालांकि मैंने सोशल मीडिया पर जब लापता बच्ची के बारे में देखा तो पुलिस को इसकी जानकारी दी. इस बीच केरल पुलिस ने आज अपने सभी सोशल मीडिया हैंडल पर पीड़िता के परिवार से माफी मांगते हुए कहा कि बच्चे को उसके माता-पिता से मिलाने के उनके प्रयास असफल साबित हुए. वहीं कांग्रेस ने इस घटना को लेकर केरल पुलिस पर चूक का आरोप लगाया.