संचार न्यूज़। ग्रेटर नोएडा में सोमवार को यमुना विकास प्राधिकरण की 77 वी बोर्ड बैठक हुई जिसमें कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए बोर्ड बैठक में कुल 43 प्रस्ताव रखे गए थे जिनमें से बोर्ड बैठक में कई पर अहम निर्णय लिए हैं कुछ प्रस्तावों के संबंध में बोर्ड बैठक में रखे गए प्रस्तावों को दोबारा से संशोधन के बाद रखने के निर्णय लिए गए हैं बोर्ड बैठक में 32000 आवंटन के लिए 30 सितंबर 2023 तक बिना किसी शुल्क के प्लीज कराने का निर्णय लिया गया है इसके साथ ही यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में 800 एकड़ में एजुकेशन हब बनाने का निर्णय लिया गया है इसी के साथ बोर्ड बैठक में कई अहम निर्णय लिए गए।
बोर्ड बैठक के बाद यमुना विकास प्राधिकरण के सीईओ डॉ ओमवीर सिंह ने बताया कि प्राधिकरण की 77 वी बोर्ड बैठक में कई अहम निर्णय लिए गए। प्राधिकरण में 55 नए गांव शामिल किए गए हैं जिसमें कि 42 और 13 गांव क्रमशः बुलंदशहर व खुर्जा विकास प्राधिकरण से हैं। इन गांवों के प्राधिकरण में शामिल होने से प्राधिकरण का विस्तार अमृतसर कोलकाता लाइन तक हो गया है और प्राधिकरण की सीमाएं भी बढ़ गई हैं। इस बोर्ड बैठक में एक रेलवे लाइन और दो एक्सप्रेसवे बनाने का निर्णय लिया गया है।
सीओ ने बताया कि यमुना प्राधिकरण के 9 गांवों में बीते दिनों निर्णय होने के बाद 80% से ज्यादा यदि निरस्त हो गई है।बोर्ड बैठक में गांव उस्मानपुर, धनौरी, कदरपुर, रुस्तमपुर, डूंगरपुर रीलखा, रामपुर बांगर, पचोखरा व अच्छेजा बुजुर्ग में 80% से अधिक रिट याचिका वापिस हो गई। जिसके बाद उन गांवों में बढ़ा हुआ 64.07 प्रतिशत मुआवजा प्राधिकरण के द्वारा बांटने के लिए कैंप लगाया जाएगा। प्राधिकरण लगभग 593 करोड रुपए का यह अतिरिक्त मुआवजा इन गांव में बांटा जाएगा।
बैठक में किसानों की लीजबैक के संबंध में निर्णय लिए गए। यमुना प्राधिकरण द्वारा गांव रुस्तमपुर, पचोखरा सहित जेवर तथा मोहम्मदपुर गुर्जर, अच्छेजा बुजुर्ग, औरंगपुर, आच्छेपुर, भट्टा, अट्टा गुजरान, डूंगरपुर रीलखा, खेरली भाव, धनोरी मूंजखेड़ा, गुनपुरा, फतेहपुर अट्टा, दनकौर, जगनपुर, अफजलपुर और मिर्जापुर तहसील सदर गौतम बुद्ध नगर में प्राधिकरण के सुनियोजित विकास योजना हेतु अधिग्रहण भूमि के संबंध में आपत्तियों के निस्तारण हेतु यमुना उद्योग विकास प्राधिकरण ग्रामीण आबादी स्थल में लीजबैक की कार्रवाई की गई है। इस कार्रवाई में 17 गांवों के लीजबैक के कुल 205 मामलों को प्राधिकरण बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत किया गया। बोर्ड द्वारा प्रस्तुत प्रस्ताव का पुनः परीक्षण कर आगामी बोर्ड बैठक में प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया।
डॉ अरुण वीर सिंह ने बताया कि आगामी माह में ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो सेंटर व प्रदेश सरकार के द्वारा एक ट्रेड शो का आयोजन किया जा रहा है। उसमें यमुना प्राधिकरण बढ़ चढ़कर हिस्सा लेगा इसके लिए वहां पर दो हॉल यमुना प्राधिकरण के लिए बुक किए गए हैं। जिनमें प्राधिकरण के द्वारा डाटा पार्क, कंडक्टर पार्क, हैंडीक्राफ्ट पार्क, एमएसएमई पार्क और टॉय पार्क आदि परियोजना को प्रदर्शित किया जाएगा। वहीं दूसरे हॉल में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को दिखाया जाएगा कि वहां पर कितना कार्य हो चुका है और आने वाले समय में वहां पर क्या-क्या कार्य किए जाएंगे और एयरपोर्ट को किस प्रकार से बनाया जा रहा है और उसका विस्तार कैसे होगा।