उत्तरांखड के हल्द्वानी के कालाढूंगी रोड स्थित कुमाऊं टेंट हाउस के गोदाम में दीपावली की रात आग लगने से एक दर्दनाक हादसा हो गया. टेंट हाउस के गोदाम में सो रहे तीन कर्मचारियों की जलकर मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना में टेंट हाउस का सारा सामान जलकर राख हो गया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची अग्निशमन की गाड़ियों ने बमुश्किल आग पर काबू पाया.
एसपी सिटी हरबंस सिंह ने बताया कि घटना रात करीब 12:00 बजे के आसपास की है. यहां कालाढूंगी रोड स्थित कुमाऊं टेंट हाउस के गोदाम में अचानक आग लग गई, जहां टेंट हाउस के गोदाम में तीन कर्मचारी सो रहे थे. आग लगने के बाद कर्मचारी भाग नहीं पाए, जिसके चलते मौके पर ही उनकी मौत हो गई.
टेंट हाउस का सारा सामान जलकर खाक
सूचना के बाद मौके पर पहुंची अग्निशमन की छह गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. आग से दुकान का सारा टेंट हाउस का सामान जलकर खाक हो गया. फिलहाल मामले की जांचकर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
कमरे में सोए हुए थे 6 लोग
उधर, सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने कहा कि घटना के बाद कमरे में छह लोग सोए हुए थे. आग लगने के बाद कमरे में लोगों को उठाने का प्रयास किया गया. यह सभी कुमाऊं टेंट हाउस के कर्मचारी थे. मरने वालों की पहचान कृष्णा, रोहित व रवींद्र के रूप में की गई है. इस घटना के बाद इलाके में दहशत फैल गई.
बता दें कि, छोटी दिवाली के दिन भी राज्य में आग लगने की घटना सामने आई थी. जौलीग्रांट में विस्थापित क्षेत्र अठुरवाला के वार्ड संख्या आठ में एक मकान में दीये से ये आग लगी थी. जिसने पूरे मकान को चपेट में ले लिया था. इस हादसे में घर का सामान जलकर राख हो गया था.