कराची: जारी World Cup 2023 में भारत, अफगानिस्तान के हाथों पिटने और मेगा इवेंट के अंतिम चार में पहुंचने में नाकाम रहने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट में कांट-छांट का दौर अभी भी जारी है. और अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने बाबर आजम (Babar Azam) के इस्तीफा देने के बाद बड़ा फैसला लेते हुए पूर्व कप्तान मोहम्म हफीज (Mohammad Hafeez) को टीम का निदेश नियुक्त किया है. पाकिस्तान क्रिकेट टीम के विश्व कप के लीग चरण से बाहर होने के बाद हफीज को अब टीम को नया स्वरूप देने की जिम्मेदारी सौंपी गई है. हफीज ने पिछले साल जनवरी में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था.
हफीज टीम के कोच की भूमिका भी निभाएंगे और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के आगामी दौरे के लिए जब टीम के सहयोगी स्टाफ की नियुक्ति करेगा तो इसको लेकर उनसे सलाह लेगा. हफीज ने पीसीबी के बयान में कहा,‘पाकिस्तान क्रिकेट टीम के टीम निदेशक की भूमिका पाकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं और अपने काम को लेकर उत्साहित हूं. मुझ पर भरोसा करने और मुझे यह चुनौती पूर्ण जिम्मेदारी सौंपने के लिए मैं इसका आभार व्यक्त करता हूं.’
उन्होंने कहा,‘मैं टीम की सफलता में योगदान देने के लिए कोचिंग स्टाफ और खिलाड़ियों के साथ मिलकर काम करने के लिए प्रतिबद्ध हूं. मिलकर काम करने से हम अच्छे परिणाम हासिल कर सकते हैं.’ यह पहला अवसर है जबकि पाकिस्तान ने टीम निदेशक नियुक्त किया है. हफीज को टीम निदेशक नियुक्त करने के अलावा पीसीबी ने बुधवार को शान मसूद को टेस्ट टीम का नया कप्तान और शाहीन शाह आफरीदी को टी20 टीम का कप्तान नियुक्त किया था. इससे पहले बाबर आजम ने तीनों प्रारूप के कप्तान पद से इस्तीफा दे दिया था.