छठ पूजा की तैयारी उत्तर प्रदेश के नोएडा में भी शुरू हो गई है। इस महापर्व पर शहर के कुछ रास्तों पर ट्रैफिक जाम की संभावना बनी हुई है। यातायात असुविधा को कम करने के लिए नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर दी है। जारी इस ट्रैफिक एडवाइजरी के अनुसार, कुछ रास्तों पर भारी वाहनों को बैन किया गया है तो कुछ रास्तों पर डायवर्ट किया गया है।
घाटों पर ट्रैफिक पुलिस को तैनात किया गया है ताकि यातायात बाधित ना हो और जाम के कारण पूजा करने आए श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी की सामना ना करना पड़े। इसके अलावा एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है, जिस पर लोग कॉल कर अपनी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते हैं। डीसीपी ने समस्या की स्थिति में घाट पर आए लोग को 9971009001 नंबर पर कॉल करने के लिए कहा।
इन रास्तों पर बना है डायवर्सन
नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने छठ पर्व को ध्यान में रखते हुए कुछ रास्तों को डायवर्ट किया गया है। महामाया फ्लाईओवर से दिल्ली जाने वाले भारी वाहन कालिंदी कुंज मार्ग और हिंडन ब्रिज कुलेसरा के रास्ते से डायवर्ट होंगे। वहीं ग्रेटर नोएडा की तरफ से आने वाले भारी वाहनों को चरखा चौराहे के पास घुमाया जाएगा।यदि आने वाले पर्व के दौरान आवश्यकता पड़ती है तो ऐसी स्थिति में सेक्टर 37 से आने वाले भारी वाहनों को गौशाला राउंड से चरखा की ओर मोड़ा जा सकता है। इसके अलावा सूरजपुर से हरनंदी कुलेसरा से फेस 2 की ओर जाने वाले भारी वाहनों को कच्ची सड़क तिराहा से किसान चौक की तरफ मोड़ा जाएगा।
यदि इस प्रकार के डायवर्सन के बाद भी भीड़ बढ़ती है और ट्रैफिक जाम लगने की स्थिति उत्पन्न होती है तो इन रास्तों पर आने वाले हल्के वाहनों को भी डायवर्ट किया जा सकता है।