यूपी का हाईटेक सिटी एक बड़े महापर्व के लिए फिर से तैयार हो गया है। यह महापर्व है सूर्य की अराधना, साधना और अध्यात्म का। इस महापर्व को मनाने के लिए नोएडा के कई सेक्टरों को विशेष रुप से सजाया और संवारा गया है। इस महापर्व पर भगवान सूर्यदेव की अराधना करने के लिए कई सेक्टरों में घाटों को सजाया गया है। शुद्ध जल से लबालब इन घाट में खड़े होकर भगवान सूर्य देव की अराधना की जाएगी।
दरअसल, अगले तीन दिनों तक नोएडा में छठ महापर्व धूमधाम से मनाया जाएगा। नोएडा और ग्रेटर नोएडा में रह रहे बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश के प्रवासी श्रद्धालुओं के लिए विशेष रुप से घाट तैयार किए गए हैं। घाटों के आसपास सजावट, साफ-सफाई, विद्युत व्यवस्था और धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की तैयारी अंतिम रूप में है। नोएडा में 50 से अधिक स्थानों पर एक सौ से अधिक घाटों का निर्माण हो रहा है। नोएडा के सेक्टर-75, 71, 66, 62, 82, 93, 110, 12, 19 और 20 के अलावा नोएडा स्टेडियम, छिजारसी, चोटपुर, मोरना, छलेरा, सदरपुर, भंगेल सहित अन्य स्थानों पर घाट बनाकर पर्व मनाया जाएगा।
पूजा सामग्री से सजे बाजार
छठ महापर्व को लेकर विभिन्न सेक्टरों में पूजा सामग्रियों के लिए विशेष रूप से दुकानें सज गई हैं। लोग नारियल, टोकरा, सूप और गन्ना के अलावा अन्य पूजा सामग्री की खरीदारी कर रहे हैं। नोएडा के हरौला, भंगेल, सेक्टर-62, 71 और लेबर चौक सहित अन्य स्थानों पर दुकानें सजी रहीं। व्रती शुक्रवार को लौकी व चना दाल की सब्जी और चावल बनाकर प्रसाद ग्रहण करेंगे। इसके साथ ही खरना का प्रसाद तैयार किया जाएगा। इस प्रसाद को लेने के बाद 36 घंटे के निर्जला व्रत की शुरुआत होगी।
19 नवंबर को दिया जाएगा डूबते सूर्य को अर्घ्य
19 नवंबर शाम व्रती डूबते सूर्य को अर्घ्य देंगे। इसके बाद 20 की सुबह उगते हुए सूरज को अर्घ्य देने के बाद व्रत तोड़ेंगे। अखिल भारतीय प्रवासी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुन्ना कुमार शर्मा ने प्राधिकरण के सीईओ, डीएम और पुलिस आयुक्त से छठ व्रतियों को पानी, प्रकाश, सफाई और सुरक्षा उपलब्ध कराने की मांग की है।