धाकड़ ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की आईपीएल 2024 से पहले मुंबई इंडियंस (एमआई) में घर वापसी हो गई है। वह 72 घंटे तक चले ‘ड्रामे’ के बाद रविवार को मुंबई से जुड़े। यह पूरी तरह से कैश डील थी। हार्दिक दो सीजन तक गुजरात टाइटंस (जीटी) के साथ रहने के बाद एमआई में लौटे हैं। उन्होंने 2015 में एमआई की ओर से आईपीएल डेब्यू किया था। उन्होंने आईपीएल 2022 ऑक्शन से पहले नई फ्रेंचाइजी जीटी का दामन था। हार्दिक की कप्तानी में जीटी ने डेब्यू सीजन में ट्रॉफी जीती और फिर आईपीएल 2023 में उपविजेता रही। एमआई में आने के बाद हार्दिक का पहला रिएक्शन आया है।
हार्दिक ने सोमवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक इमोशनल वीडियो शेयर की, जिसमें मुंबई द्वारा उनको नीलामी में खरीदने की फुटेज भी है। उन्होंने वीडियो के कैप्शन में लिखा, ”इसने बहुत सारी शानदार यादें वापस ला दीं। मुंबई, वानखेड़े, पलटन, वापस आकर अच्छा लग रहा है।” बता दें कि हार्दिक को एमआई ने आईपीएल 2015 नीलामी में महज 10 लाख रुपये में खरीदा था। उन्होंने एमआई में रहकर खुद को बखूबी निखारा और कामयाबी की नई बुलंदियों को छुआ। हार्दिक ने ‘एक्स’ पर एक अन्य पोस्ट भी साझा की, जिसमें वह एमआई की जर्सी में मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने दिल वाली इमोजी के साथ लिखा, ”होम, एमआई होम।”
गौरतलब है कि पिछले कई दिन से हार्दिक के मुंबई में जाने की चर्चा थी। हालांकि, जब रविवार को शाम पांच बजे ‘रिटेंशन विंडो’ बंद हुई तो उस समय गुजरात के रिटेन प्लेयर्स की लिस्ट में हार्दिक का नाम भी शामिल था। यह देख सबको काफी हैरानी हुई। लेकिन उसके बाद पता चला कि औपचारिक कागजी कार्रवाई तब तक पूरी नहीं हुई थी, जिसकी वजह से यह अड़चन आई। एमआई ने गुजरात को 15 करोड़ रुपये का भुगतान किया है, जो आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा प्लेयर ट्रेड है। हार्दिक के लिए मुंबई ने कैमरून ग्रीन की कुर्बानी दी है। ग्रीन का एमआई ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) से ट्रेड किया। मुंबई ने ग्रीन को पिछली नीलामी में 17.5 करोड़ रुपये में खरीदा था।