ग्रेटर नोएडा। ग्रेनो वेस्ट की युवती से रिश्ता पक्का होने पर सगाई समेत अन्य रस्म पूरी होने के बाद दहेज में पहले बुलेट और फिर कार की मांग की गई। कार देने में असमर्थता जताने पर 16 दिसंबर को शादी के लिए लड़का बारात लेकर नहीं पहुंचा। मामले की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी मंगेतर पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मूलरूप से एटा निवासी युवती के परिजन ग्रेनो वेस्ट में काम करते हैं। वहीं गाजियाबाद निवासी जितेंद्र भी ग्रेनो वेस्ट में ही काम करता है। कुछ माह पहले जितेंद्र और युवती के परिजन में पहचान हुई। इसके बाद रिश्ते की बात आगे बढ़ी। परिजन ने एक दूसरे से बात कर रिश्ता तय कर लिया। करीब तीन माह पहले युवती के परिजन ने सगाई व तिलक की रस्म अदायगी भी की। 16 दिसंबर को शादी की तिथि निश्चित हुई। आरोप है कि युवती के परिजन ने शादी में जितेंद्र को बाइक देने के लिए कहा लेकिन जितेंद्र बुलेट की मांग करने लगा। युवती के परिजन ने किसी तरह बुलेट देने का भी वादा कर दिया। इसके बाद जितेंद्र कार की मांग करने लगा। इसी बीच युवती के परिजन को जितेंद्र के किसी महिला से संबंध की जानकारी मिली। युवती के परिजन ने कार देने से मना किया। आरोप है इस बात पर जितेंद्र व उसके परिजन ने युवती के माता-पिता से मारपीट की। इसके बाद रिश्ता तोड़ लिया। पीड़िता युवती ने उत्पीड़न का आरोप लगा पुलिस से शिकायत की। पुलिस का कहना है कि मामले में पीड़िता युवती की शिकायत पर जितेंद्र के खिलाफ दहेज उत्पीड़न, मारपीट, जान से मारने की धमकी आदि धारा में केस दर्ज कर लिया है।