बुलंदशहर। कमालपुर गांव में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। मथुरा के माधव महाराज व्यास जी द्वारा श्रीमद् भागवत कथा का पाठ किया जा रहा है। शुक्रवार को श्रीमद् भागवत कथा में श्री कृष्ण जन्म का प्रसंग हुआ, इस दौरान पंडाल में मौजूद सभी भक्त भावविभोर हो गए और श्री कृष्ण के जन्म पर वह जमकर झूमे।
कमालपुर गांव में आयोजित हो रही श्रीमद भागवत कथा में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है। शुक्रवार को भी भारी संख्या में श्रद्धालु श्रीमद् भागवत कथा सुनने के लिए पहुंचे। इस दौरान कमालपुर गांव के अलावा हसनपुर, सलेमपुर, वैर और हिरनोटी से भक्त भागवत कथा में पहुंचे।
भागवत कथा में शुक्रवार को श्री कृष्ण जन्म का प्रसंग सुनाया गया। जब श्री कृष्ण का जन्म हुआ तो उस दौरान सुंदर झांकी निकाली गई। पालने में श्रीकृष्ण को मथुरा से गोकुल लेकर नंद बाबा पहुंचे। इस दौरान पंडाल में मौजूद सभी लोग झूम उठे और “जय श्री कृष्णा” का जमकर उद्घोष हुआ।
माधव महाराज जी द्वारा की जा रही कथा में लोग भाव विभोर भी हो गए। उनके द्वारा सुनाए गए कई भजनों ने भक्तों को भावविभोर कर दिया। 30 जनवरी से कमालपुर के प्राचीन शिव मंदिर पर श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन शुरू हुआ है जो कि 5 जनवरी को उसका समापन होगा।
श्रीमद् भागवत कथा के दौरान सुंदर-सुंदर झांकियां भी निकाली जा रही हैं। कथा करा रहे ग्राम वासियों ने सभी लोगों का आभार जताया। इस दौरान कमालपुर मंदिर के महंत बृहस्पति नाथ ने बताया कि 5 जनवरी तक कथा का आयोजन होगा और 6 जनवरी को विशाल भंडारे का भी आयोजन किया जाएगा।