संचार न्यूज़। गौतम बुध नगर में लगातार बढ़ रही ठंड और बढ़ते कोहरे को देखते हुए जिला प्रशासन ने दो दिन स्कूलों को बंद करने के आदेश दिए गए है। इस दौरान कक्षा 1 से लेकर कक्षा 12 तक के सभी स्कूलों 29 वे 30 दिसंबर को बंद रहेंगे।
दरअसल, दिल्ली एनसीआर सहित पूरे उत्तर भारत में ठंड का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है कोहरे के चलते विजिबिलिटी बहुत कम हो गई है ऐसे में लोगों को घर से बाहर निकलने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बीते दो दिनों से ठंड बहुत ज्यादा बढ़ गई है जिसको देखते हुए गौतम बुद्ध नगर के बेसिक शिक्षा विभाग ने सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है। इस दौरान नोएडा व ग्रेटर नोएडा के परिषदीय, राजकीय और अशासकीय विद्यालयों में कक्षा 1 से कक्षा 12 तक के सभी छात्रों की 29 और 30 दिसंबर 2023 को छुट्टी रहेगी।
लगातार बढ़ रही ठंड को देखते हुए जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर मनीष कुमार वर्मा के निर्देश पर बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पवार ने दो दिन तक सभी स्कूलों को बंद करने के आदेश दिए हैं। लगातार बढ़ रही ठंड और कोहरे के चलते यह फैसला लिया गया है इस दौरान छात्रों की छुट्टी रहेगी वहीं कार्यरत शिक्षक विद्यालयों में यथावत कार्य करते रहेंगे।
कोहरे और ठंड के चलते हो रही थी दिक्कतें
बीते दो दिनों से घने कोहरे और ठंड के चलते स्कूल कॉलेज जाने में छात्रों को दिक्कत हो रही थी। जिसको देखते हुए जिला प्रशासन ने छुट्टी का निर्णय लिया है। 29 और 30 दिसंबर की छुट्टी बेसिक शिक्षा विभाग के द्वारा दी गई है वही 31 दिसंबर को रविवार है और एक जनवरी को नववर्ष के उपलक्ष में अधिकांश विद्यालयों की छुट्टी रहती है इस प्रकार चार दिन की छुट्टी छात्रों को लगातार मिल जाएगी।