संचार न्यूज़। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की बिसरख पुलिस और स्कूटी सवार बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई मुठभेड़ में ₹25000 के इनामी बदमाश के पैर में गोली लगी है। घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। वही दो बदमाश मोके से फरार हो गए जिनकी तलाश में पुलिस कॉम्बिंग कर रही है। बदमाश के पास से पुलिस ने एक अवेध तमंचा, कारतूस और स्कूटी बरामद की है।
दरअसल, जिले में फरार बदमाशों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। मुखबिर की सूचना पर बिसरख पुलिस ऐसीई सिटी गोल चक्कर पर चैकिंग कर रही थी तभी पुलिस को एक स्कूटी पर तीन संदिग्ध आते हुए दिखाई दिए। जिसके बाद पुलिस की बदमाशो से मुठभेड़ हो गयी।
एडीसीपी सेंटल जॉन हिरदेश कठेरिया ने बताया कि बिसरख पुलिस गुरुवार रात एसीई सिटी गोल चक्कर चैकिंग कर रही थी। मुखबिर की सूचना पर पुलिस को एक स्कूटी पर तीन संदिग्ध आते हुए दिखाइए। जब पुलिस ने उनको रोकने का प्रयास किया तो उन्होंने पुलिस पर जान लेने के इरादे से फायरिंग कर दी और वहां से भागने लगे। पुलिस ने आत्मरक्षा में गोली चलाई जिसमें स्कूटी सवार बदमाश पवन के पैर में गोली लगी है घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।
एडीसीपी ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश के दो साथी निशु उर्फ करन और सादाब उर्फ सद्दाम मौके से फरार हो गए जिनमें तलाश के लिए पुलिस कमिंग कर रही है। पूछताछ के दौरान आरोपी बदमाश ने बताया कि उसने अपने साथी सचिन के साथ मिलकर जून महीने में निराला एक्सपायर सोसायटी से एक महिला के गले से चैन छीनी थी और एक युवक से अंगूठी व चेन लेकर फरार हो गए थे। इसके अलावा हम तीनों ने 26 दिसंबर को माई फेयर रेजिडेंसी के बाहर से एक युवक से चैन छीनी थी। पवन की खिलाफ चोरी और लूट के एक दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज है। गिरफ्तार बदमाश के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है।