संचार न्यूज़। आगामी होने वाले लोकसभा की चुनाव की तैयारी को लेकर जिला प्रशासन ने मतदाता सूची का कार्य शुरू कर दिया है। गौतम बुद्ध नगर में 18 लाख से ज्यादा वोटर अब तक लिस्ट में शामिल हो चुके हैं। डोर टू डोर सर्वे किया जा रहा है ताकि किसी का नाम लिस्ट से नहीं छूट सके। नामांकन तिथि से पहले तक वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने के लिए आवेदन लिए जा रहे हैं।
दरअसल, गौतम बुध नगर जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने मतदाता सूची तैयार करने में सभी राजनीतिक दलों से भी पूर्ण सहयोग की अपील की है। जिले में 27 अक्टूबर 2023 से 9 जनवरी 2024 तक मिले फार्मो के निस्तारण को लेकर जिला प्रशासन ने जानकारी देते हुए बताया कि तीनों विधानसभा क्षेत्र में कुल 60790 फॉर्म 6 प्राप्त हुए। जिनमें से 52914 फार्म स्वीकार किए गए और 3552 फॉर्म को स्वीकार किया गया है। इसी प्रकार 74843 फॉर्म 7 प्राप्त हुए जिनमें से 66038 फॉर्म स्वीकार की गई है और 1491 फॉर्म एस विकार हुए हैं वही 41810 फॉर्म 8 प्राप्त हुए जिनमें से 37536 स्वीकृत किए गए हैं और 1680 फॉर्म अस्वीकृति किए गए हैं।
जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से ईवीएम प्रदर्शन केंद्र की स्थापना जिला मुख्यालय, तहसील, अस्पताल तथा अन्य स्थानों पर की जाएगी। जिसके माध्यम से मतदाताओं को ईवीएम एवं वीवीपैड मशीन का उपयोग करके वोट डालने के संबंध में जानकारी दी जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि मतदाताओं को जागरूक करने के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा भेजी गई मोबाइल वैन के माध्यम से भी जनपद के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में ईवीएम एवं वीवीपैड मशीन का उपयोग करके मतदाताओं को मतदान करने के संबंध में जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी। इसके साथ ही जिला कलेक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के द्वारा एवं प्रदर्शन केंद्र का भी शुभारंभ किया गया।
इसके साथ ही जिलाधिकारी ने बताया कि राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के द्वारा बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी को अवगत कराया गया कि जिन नए मतदाताओं के पहचान पत्र बनाए गए हैं। उनको डाक विभाग के द्वारा सही तरीके से डिलीवर नहीं कराया जा रहा है जिसके लिए जिला निर्वाचन अधिकारी ने डाक विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए की सभी पहचान पत्र को सही ढंग से मतदाताओं तक पहुंचाने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। इसी के साथ जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से कहा कि आप सभी भी अपने बी एल ए के द्वारा सुनिश्चित कर लें कि मृतक / डुप्लीकेट / शिफ्टेड मतदाताओं का नाम सूची में पंजीकृत न हो। दो स्थान पर नाम होने की दशा में मतदाता द्वारा ऑनलाइन या बीएलओ के माध्यम से फॉर्म 7 भरना अनिवार्य है निवास परिवर्तन की दशा में फॉर्म 8 भरा जाएगा। उन्होंने यह भी कहा की बहु मंजिला भवनों में बनाए गए नए मतदाता स्थलों की सूचना मतदाताओं को देने में भी अपना सहयोग करें।