संचार न्यूज़। ग्रेटर नोएडा में बिसरख पुलिस ने 8 महीने पहले एक माह के बच्चे के अपहरण का खुलासा करते हुए एक महिला सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अपह्रत मासूम को सकुशल बरामद किया है। इस मामले में बच्चे का अपहरण करने वाली उसकी नानी को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।
दरअसल, ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र के अंतर्गत शिवांगी शाहबेरी गांव में किराए के मकान में रहती थी उसी मकान में उसकी मौसी बबीता भी किराए पर रहती थी। 10 मई 2023 को शिवांगी किसी काम से घर से बाहर गई थी इस दौरान रिश्ते में मासी बबीता ने अपने नाती शिवांगी के एक माह के बच्चे को टीका लगाने के बहाने घर से अपहरण करके ले गई। जिसके बाद बबीता ने उस मासूम बच्चे को हापुड़ देहात कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत मुरादनगर निवासी जमुना उर्फ शिवानी को रुपयों के लालच में दे दिया। बबीता जमुना उर्फ शिवानी के साथ क्रॉसिंग रिपब्लिक सोसायटी गाजियाबाद में काम करती थी। इस दौरान जमुना ने बताया था कि मेरे जानने वाले एक हापुड़ के डॉक्टर हैं जिनको एक बच्चे लड़के की आवश्यकता है जिसके बदले में वह अच्छे रुपए दे सकते हैं।
एडिशनल डीसीपी सेंट्रल नोएडा हिरदेश कठेरिया ने बताया कि आरोपी बबीता और जमुना उर्फ शिवानी गाजियाबाद पब्लिक सोसाइटी में एक साथ काम करती थी जहां पर जमुना ने बताया कि मेरे जानकारी में हापुड़ के डॉक्टर दीपक त्यागी को एक बच्चे (लड़के) की आवश्यकता है। इसके बाद बबीता ने 10 में 2023 को शिवांगी के एक माह के मासूम बच्चे को अपहरण कर जमुना के द्वारा डॉक्टर के माध्यम से बच्चे को बेच दिया। पीड़ित शिवांगी की शिकायत पर बिसरख पुलिस ने मामला दर्ज किया और आरोपी जिला संभाल के थाना रजपुरा निवासी बबीता (40) को 30 नवंबर 2023 को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस को पूछताछ में बबीता ने बताया कि उसकी जानकार जमुना ने एक डॉक्टर के माध्यम से बच्चे को बेच दिया है लेकिन जमुना का स्थाई पता वह नहीं जानती है। इसके बाद पुलिस ने टीमें बनाकर बच्चों को शकुशल बरामद करने के लिए तलाश सुरु की।
एडीसीपी ने कहा कि बिसरख पुलिस के द्वारा इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की सहायता से 16 जनवरी 2024 को हापुड़ की लज्जा कॉलोनी से आरोपी जमुना उर्फ शिवानी को गिरफ्तार किया गया जिसके बाद जमुना ने बताया कि बबीता शर्मा मेरे पास बच्चा अपहरण करके लाई थी जिसे मैंने जिला हापुड थाना कोतवाली क्षेत्र के लाल कोठी देवलोक निवासी डॉक्टर दीपक त्यागी के साथ मिलकर हापुड़ के थाना बाबूगढ़ निवासी अमर वीर को दो लाख रुपयों में बेच दिया था। अमरवीर के बच्चे की कुछ दिन पहले मौत हो गयी थी इसीलिए उसने डॉक्टर दीपक से बच्चा खरीदने को कहा था। बच्चे को बेचने के बाद मिले दो लाख रुपयों में से ₹100000 डॉक्टर दीपक त्यागी ने अपने पास रख लिए और ₹50000 जमुना उर्फ शिवानी और ₹50000 बबीता शर्मा को दिए गए थे।
एडीसीपी ने बताया कि आरोपी बबीता शर्मा को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। आरोपी जमुना उर्फ शिवानी, डॉक्टर दीपक त्यागी व अमर वीर को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने एक माह मासूम अपह्रत को पुलिस ने सकुशल बरामद किया है जो अब 9 माह का हो चुका है।