लखनऊ। अयोध्या से गुरुवार को आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) ने तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया है। खालिस्तानी आतंकी संगठनों के साथ इनके संबंध होने की आशंका की जांच की जा रही है। इस संदर्भ में डीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि अभी तक की जांच में किसी आतंकी संगठन के साथ इनके संबंधों की पुष्टि नहीं हुई है। हिरासत में लिए गए युवकों में दो युवक राजस्थान के सीकर क्षेत्र के निवासी बताए जा रहे हैं।
चप्पे-चप्पे पर पुलिस की नजर
श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर पुलिस ने अयोध्या की अभेद सुरक्षा व्यवस्था की है। इसके लिए आर्टीफिशियल इंटीलिजेंस युक्त सीसीटीवी कैमरों के जरिए अयोध्या के चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है। साथ ही पूरी अयोध्या में तैनात पुलिस संदिग्धों पर नजर रख रही है।
सीसीटीवी कैमरों के साथ एआइ भी कर रहा निगरानी
जल, थल व नभ से होने वाले किसी भी प्रकार के खतरे से निपटने की पूरी योजना पर पुलिस मुश्तैदी से काम कर रही है। सीसीटीवी कैमरों के साथ एआइ की मदद से देश व दुनियाभर के अपराधियों व आतंकी संगठनों से जुड़े आतंकियों की फोटो के साथ अयोध्या में घूम रहे लोगों की पहचान की जा रही है।
आतंकी संगठनों के साथ जुड़े होने की आशंका
हिरासत में लिए गए तीनों युवकों को भी संदिग्ध हालातों में घूमते हुए पाए जाने के बाद एटीएस ने दबोचा है। इनसे पूछताछ की जा रही है। उच्च आधिकारिक सूत्रों के अनुसार खालिस्तानी समर्थक आतंकी संगठनों के साथ इनके जुड़े होने की आशंका के मद्देनजर इन्हें हिरासत में लिया गया है। फिलहाल अभी तक की पूछताछ में किसी आतंकी संगठन से इनके संबंध होने की बात सामने नहीं आई है। पुलिस राजस्थान से भी इनके बारे में और जानकारी एकत्र कर रही है।