ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा जर्नलिस्ट प्रेस क्लब के मुक्त स्वर पत्रिका विमोचन कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने कहा कि गौतम बुद्ध नगर में पत्रकारिता के सभी आयाम खूब फले और फले हैं। यहां पत्रकारिता के लिए अनुकूल वातावरण बना है। शहर के बसने से लेकर आज तक यहां की पत्रकारिता की सफलतापूर्ण यात्रा रही है। यही कारण है कि देश के अन्य स्थानों से मीडिया हाऊस के मुख्यालय आज गौतम बुद्ध नगर में आ रहे हैं प्रंटिंग प्रेस, कॉरपोरेट कार्यालय स्थापित हो रहे हैं। यह साबित करता है कि यहां के पत्रकारों ने संघर्ष के आधार पर अपनी पहचान बनाई है। इसके लिए इस जिले के पत्रकार बधाई के पात्र है।
उन्होंने कहा कि जिस तरह से नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा मेंं पत्रकारिता के उच्च मानदंड स्थापित किए गए हैं। हाथ में मोबाइल आने से और ब्लॉग लिखने मात्र से पत्रकार नहीं बना जाता है। पेशेवर पत्रकार के सामने कुछ नैतिक सिद्धांत और मूल्यों होते हैं जो पत्रकारिता की आत्मा होते हैं। इनको दैनिक जीवन में उतारना, उनके अनुसार समाज में अपनी छवि बनाना और इनके अनुसार ही आचरण करना बेहद जरूरी है। यह हर पत्रकार की नैतिक जिम्मेवारी है इन्हें पीछे छोड़कर कोई पत्रकार पत्रकारिता नहीं कर सकता है। एक पत्रकारिता की कुशलता एक अलग चीज है। समाज को आपकी कुशलता का क्या लाभ हो रहा है? आप एक पत्रकार होने के नाते आप समाज को एक सकरात्मक दिशा दे पाने में कितने सफल हो पा रहे हैं ? यही एक अच्छा पत्रकार होने का पैमाना है। समाज को लोकतांत्रित तरीके से सकारात्मक दिशा में लेकर चलने की जिम्मेवारी वर्तमान में पत्रकारों के कंधों पर अधिक है। ऐसे में पत्रकारों को इसके लिए अपने आप को तैयार करना होगा। एक पत्रकार की कलम और वाणी ही उसकी पहचान बनाती है। पुलिस कमिश्नर ने कहा कि मै ग्रेटर नोएडा जर्नलिस्ट प्रेस क्लब को विश्वास दिलाती हूं कि एक पत्रकार को उनका कर्तव्य निभाने में पुलिस का सहयोग हर कदम पर मिलेगा।