ग्रेटर नोएडा। नॉलेज पार्क थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान झटटा गांव के पास से दो बाइक चोरों को गिरफ्तार किया है इनके पास से पुलिस ने 10 चोरी की मोटरसाइकिल, एक मोटरसाइकिल का इंजन, 3 मोबाइल, मोटरसाइकिल की चाबीया और चोरी में इस्तेमाल किए जाने वाले औजार बरामद किए हैं। यह लोग गौतम बुध नगर से बाइकों को चोरी करते थे और मैनपुरी में जाकर सस्ते दामों पर भेज दिया करते थे।
एडिशनल डीसीपी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि नॉलेज पार्क थाना पुलिस ने वाहन चोरी करने वाले दो चोरों को गिरफ्तार किया है जिनमें जनपद मैनपुरी के थाना कुरावली क्षेत्र के गांव लाखोरी कला निवासी अजब सिंह और जनपद मैनपुरी के थाना करहल गांव सहामाझीपुर निवासी रवि कुमार को गिरफ्तार किया है पुलिस ने इनके पास से चोरी की 10 मोटरसाइकिल, एक चोरी की मोटरसाइकिल का कटा हुआ इंजन, मोटरसाइकिल की चाबियां, 3 मोबाइल फोन ओर पेचकस सहित चोरी करने के उपकरण बरामद किए हैं।
एडीसीपी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि यह दोनों शातिर किस्म के चोर हैं जो यहां से बाइकों को चोरी करते थे। चोरी करने के बाद बाइकों को एक स्थान पर इकट्ठा करते थे और फिर अन्य साधनों से बाइकों को लेकर मैनपुरी चले जाते थे। जहां पर जाकर स्थानीय लोगों को कम कीमत में बाइकों को बेच दिया करते थे। उन्होंने बताया कि आरोपी रवि कुमार बाइको को चोरी करता था और अजब सिंह मैनपुरी में बेचने का काम करता था। जो इन बाइकों को बेचने के बाद रकम इकट्ठा होती थी उसको दोनों आपस में बांट लेते थे।
पुलिस ने बाइक चोरी करने वाले दो चोरों को गिरफ्तार किया जिनमें रवि कुमार पर दिल्ली गौतम बुध नगर सहित लगभग 9 मामले दर्ज हैं वही अजब सिंह पर मैनपुरी व गौतम बुध नगर में 2 आपराधिक मामले दर्ज है पुलिस इनके अन्य अपराधिक इतिहास की जानकारी जुटा रही है।
नॉलेज पार्क थाना पुलिस ने 2 वाहन चोरों को गिरफ्तार किया वहीं इनके पास से 10 चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की और एक चोरी की मोटरसाइकिल का कटा हुआ इंजन भी पुलिस ने बरामद किया है। कमिश्नरेट गौतम बुध नगर के द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी व चोरी की मोटरसाइकिल को बरामद करने वाली टीम को उत्साहवर्धन के लिए ₹10000 का इनाम देने की घोषणा की गई है।