संचार न्यूज़। ग्रेटर नोएडा की बिसरख पुलिस की कार लुटेरे दो बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के बाद एक बदमाश के पैर में गोली लगी है जिसको इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा गया है वही दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर वहां से फरार हो गया। जिसकी तलाश के लिए कॉम्बिंग की जा रही है। पुलिस ने बदमाशों के पास से चोरी की कार, अवैध तमंचा व कारतूस बरामद किया है।
चेकिंग के दौरान थाना बिसरख पुलिस व कार लुटेरे बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में लगी गोली, घायल व गिरफ्तार, कब्जे से लूटी हुई Celerio कार, मोबाइल फोन व अवैध हथियार बरामद ! 1 अन्य फरार बदमाश की कॉम्बिंग जारी है।
उक्त संबंध में Adcp सेंट्रल नोएडा द्वारा दी गई बाइट। https://t.co/KJnEEH8arD pic.twitter.com/bCV92gr2u2
— POLICE COMMISSIONERATE GAUTAM BUDDH NAGAR (@noidapolice) March 1, 2024
दरअसल, जिले में अपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देश पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के दौरान बिसरख थाना पुलिस शुक्रवार देर रात एसीई एस्पायर तिराहे पर वाहन चेकिंग कर रही थी। तभी एक सिलेरियो कार राइस चौकी की तरफ से आती हुई पुलिस को दिखाई दी जिसमें दो बदमाश थे। पुलिस ने जब उनको रोकने का इशारा किया तो वह नहीं रुके और तेजी से विपरीत दिशा में चार मूर्ति चौराहे की तरफ भागने लगे।
पुलिस ने शक होने पर उनका पीछा किया जिसके बाद बदमाशों ने कार को सड़क किनारे छोड़कर भागते हुए पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लगी है जिसको अस्पताल में भर्ती कराया गया वही उसका दूसरा साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया जिसके तलाश के लिए कॉम्बिंग की जा रही है।
एडिशनल डीसीपी सेंट्रल नोएडा हिरदेश कठेरिया ने बताया कि बिसरख पुलिस की कार लुटेरे बदमाशों से देर रात मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के बाद एक बदमाश के पैर में गोली लगी है जिसे घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया।
बदमाश की पहचान जिला हापुड़ के थाना सिंभावली क्षेत्र के ग्राम दरियापुर निवासी अंकित राठी के रूप में हुई है वही उसका एक और साथी जनपद हापुड़ के थाना बहादुरगढ़ के गांव लोहारी निवासी रविंद्र चौधरी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि उनके द्वारा तीन महीने पहले ग्रेटर नोएडा वेस्ट की समृद्धि ग्रैंड एवेन्यू के पास सर्विस रोड से एक व्यक्ति से कार लूट की घटना अंजाम दिया गया था। पुलिस इनके अपराधिक इतिहास खंगाल रही है और फरार बदमाश के लिए कॉम्बिंग कर रही है।