संचार न्यूज़। ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र के लॉयड कॉलिज के बॉयज हॉस्टल में फूड प्वाइजनिंग से 100 से ज्यादा छात्र बीमार हो गए। हॉस्टल में छात्रों की तबीयत खराब होने के बाद उन्हें आसपास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया जहां पर उनका उपचार चल रहा है। शिकायत के आधार पर पुलिस और फूड विभाग की टीमें में जांच जुट गई है।
दरअसल, नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र के अंतर्गत लॉयड कॉलिज के छात्र आर्य रेजिडेंसी होस्टल में रहते है जिसमे शुक्रवार देर शाम महाशिवरात्रि पर पर्व पर छात्रों ने व्रत रखा था। व्रत का खाना खाने के बाद सभी छात्र अपने कमरे में चले गए। कुछ देर के बाद छात्रों को दिक्कत होने लगी। सौ से ज्यादा छात्रों की जब तबीयत खराब होने लगी तो आनंद-फानन में उन्हें नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया जहां पर छात्रों का उपचार चल रहा है।
बीमार छात्र उदयभान सिंह परिहार ने बताया कि वह लॉयड कॉलिज से बीएएलएलबी कर रहे है और लॉयड कॉलिज के बॉयज हॉस्टल में रहते हैं। शुक्रवार की शाम महाशिवरात्रि के पर्व पर व्रत रखने वाले छात्रों के लिए अलग से खाना बना था। खाना खाने के बाद जब सभी छात्र अपने कमरों में चले गए तो रात को लगभग 12:00 बजे से उनकी अचानक तबियत बिगड़ने लगी। विशाल को उल्टी होने लगी और पूरा शरीर कांपने लगा। इसके बाद उन्होंने हॉस्टल प्रबंधक को इसकी सूचना दी। सूचना के बाद छात्रों को अलग-अलग हॉस्पिटलों में भर्ती कराया गया है जहां पर उनका उपचार चल रहा है।
अस्पताल में भर्ती छात्र पियूष चौधरी व विशाल ने बताया कि रात लगभग 9:30 बजे के करीब खाना खाया था। उसके बाद वह भी अपने कमरे में चले गए और लगभग एक-दो घंटे के बाद उनके पूरे शरीर में दर्द होने लगा और उसके बाद उल्टियां हुई। ऐसे ही स्थिति अन्य छात्रों की भी थी जिसके बाद सभी को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। पीयूष ने बताया कि लगभग कितने छात्र फूड पॉइजनिंग के शिकार हुए हैं यह उनको जानकारी नहीं है लेकिन जिस हॉस्पिटल में वह भर्ती है यहां पर लगभग 25 के करीब छात्रों का इलाज चल रहा हैं और छात्रों को अन्य अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
ग्रेटर नोएडा की कैलाश हॉस्पिटल के डॉक्टर हक बताया कि आर्य रेजिडेंसी में फूडपांजन के शिकार बच्चों की तबीयत खराब हो गई थी जिसके बाद उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया लगभग 47 बच्चों का इलाज इस अस्पताल में चल रहा है वहीं छात्रों की स्थिति अब सामान्य है।
आर्यन रेजिडेंसी के हॉस्टल में छात्रों को फूड प्वाइजनिंग की शिकायत होने के बाद सभी को अस्पताल में भर्ती कर दिया गया वहीं इसकी सूचना के बाद पुलिस और फूड विभाग मामले की जांच में जुड़ गया है। फूड विभाग के अधिकारियों का कहना है मौके पर पहुंचकर खाने के सैंपल लिए जा रहे हैं वही कुछ संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।