नई दिल्ली: गुजरात टाइटंस के हेड कोच आशीष नेहरा ने कहा कि उन्होंने हार्दिक पांड्या को मुंबई इंडियंस में वापस जाने के लिए मनाने की कोशिश नहीं की, लेकिन यह माना कि 22 मार्च से शुरू हो रही आईपीएल में टीम को स्टार ऑलराउंडर के अनुभव की कमी खलेगी। पांड्या, जिन्होंने अपने पहले सीजन में गुजरात को आईपीएल खिताब दिलाया और पिछले साल फाइनल में पहुंचाया, वह आगामी सीजन के लिए उनकी कप्तानी के रूप में मुंबई इंडियंस में वापस चले गए हैं।
नेहरा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘किसी भी खेल में आपको आगे बढ़ना होता है। आप अनुभव नहीं खरीद सकते हैं और हार्दिक पांड्या या मोहम्मद शमी जैसे किसी को रिप्लेस करना आसान नहीं होगा, लेकिन यह सीखने का एक तरीका है और इसी तरह टीम आगे बढ़ती है।’
डेब्यू सीजन में गुजरात बनी थी चैंपियन
पंड्या-नेहरा की जोड़ी ने गुजरात के लिए अपने पहले दो सीजन में कमाल कर दिया था और यह सवाल उठाना लाजमी था कि क्या हेड कोच ने कप्तान को मुंबई इंडियंस में शामिल होने से रोकने की कोशिश की थी।
नेहरा ने स्पष्ट रूप से स्वीकार किया, ‘मैंने पांड्या को रुकने के लिए मनाने की कोशिश नहीं की। आप जितना अधिक खेलते हैं, उतना ही अनुभव प्राप्त करते हैं। अगर वह किसी अन्य फ्रेंचाइजी में जाता तो मैं उसे रोक सकता था। वह यहां दो साल खेले, लेकिन वह एक ऐसी टीम में चले गए, जहां वह पहले 5-6 साल खेल चुके हैं।’
यूरोपियन फुटबॉल की तरह हो जाएगा आईपीएल
नेहरा को लगता है कि जिस तरह से पांड्या का ट्रांसफर हुआ है, उस दिन ज्यादा दूर नहीं है जब आईपीएल यूरोपीय क्लब फुटबॉल की तरह हो जाएगा। उन्होंने कहा, ‘जिस तरह से क्रिकेट आगे बढ़ रहा है, हम अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल में देखे जाने वाले ट्रेड और ट्रांसफर देखेंगे। यह उनके लिए एक नई चुनौती है और हो सकता है कि वह कुछ नया सीखें और हम उनके लिए शुभकामनाएं देते हैं।’
नेहरा से पूछा गया था कि वह शुभमन गिल को कप्तान बनाने के बारे में कैसे देखते हैं और वह कैसे सीनियर्स से भरी टीम को मैनेज करेंगे। इसके जवाब में नेहरा ने कहा, ‘एक नए कप्तान के रूप में, मैं देखना चाहता हूं कि गिल कैसे काम करता है, सिर्फ मैं ही नहीं, पूरा भारत देखना चाहता है क्योंकि वह उस तरह का खिलाड़ी है।’
शुभमन गिल की कप्तानी पर है गुजरात को भरोसा
उन्होंने कहा, ‘वह तीनों फॉर्मेट में खेलना और अच्छा प्रदर्शन करना चाहता है, इसलिए हम फ्रैंचाइजी के रूप में उसे एक कप्तान के रूप में नहीं बल्कि एक व्यक्ति के रूप में और अधिक विकसित होने में मदद करना चाहेंगे। अगर वह एक व्यक्ति के रूप में विकसित होता है, तो वह आगे चलकर एक कप्तान के रूप में अधिक विकसित होगा और बेहतर होता जाएगा।’ उन्होंने 2022 में टीम के कप्तान के रूप में शामिल किए जाने पर हार्दिक पांड्या के उदाहरण का हवाला दिया।
हार्दिक के जीटी में शामिल होने से पहले, उन्हें किसी भी टीम की कप्तानी का कोई पूर्व अनुभव नहीं था। 10 आईपीएल टीमें हैं और आप देखेंगे कि ज्यादा से ज्यादा नए कप्तान बन रहे हैं। श्रेयस अय्यर और यहां तक कि नितिश राणा ने भी केकेआर के लिए कप्तानी की। आइए देखें कि आगे बढ़ते हुए कौन सा खिलाड़ी इसका फायदा उठाता है