दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को राऊज एवेन्यू कोर्ट ने 6 दिन की ईडी की रिमांड पर भेज दिया है. उन्हें 28 मार्च को दोपहर 2 बजे कोर्ट में पेश किया जाएगा. राउज एवेन्यू अदालत में विशेष न्यायाधीश कावेरी बावेजा ने कहा कि केजरीवाल को 28 मार्च को दोपहर 2 बजे अदालत में पेश किया जाएगा. ईडी ने इस मामले में 10 दिन की रिमांड की मांग की थी, लेकिन कोर्ट ने सिर्फ 6 दिन की रिमांड ही स्वीकृत की है. रिमांड के लिए सुनवाई के दौरान ईडी ने कहा कि केजरीवाल, अन्य मंत्रियों और आम आदमी पार्टी के नेताओं के साथ शराब घोटाले के प्रमुख साजिशकर्ता थे.
ईडी ने जस्टिस बवेजा को बताया कि केजरीवाल को शराब नीति को तैयार करने और उसे लागू करने के लिए ‘साउथ ग्रुप’ से रिश्वत के रूप में कई करोड़ रुपये मिले थे. एजेंसी की ओर से पेश हुए अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल (एएसजी) एसवी राजू ने कोर्ट को बताया कि उन्होंने पंजाब चुनाव लड़ने के लिए ‘साउथ ग्रुप’ के कुछ आरोपियों से 100 करोड़ रुपये की मांग की थी. कानून अधिकारी ने कहा कि मनी ट्रेल से पता चला है कि गोवा चुनाव में इस्तेमाल की गई 45 करोड़ रुपये की रिश्वत 4 हवाला मार्गों से आई थी. उन्होंने कहा कि कॉल डिटेल रिकॉर्ड (CDR) के जरिए आरोपियों और गवाहों के बयानों की पुष्टि की गई है. बता दें कि केजरीवाल को शुक्रवार दोपहर 2 बजे कोर्ट में पेश किया गया था.
समाचार एजेंसी के मुताबिक एएसजी राजू ने अदालत को बताया कि हमने 10 दिनों की रिमांड के लिए आवेदन दिया है. उन्होंने कहा कि AAP एक व्यक्ति नहीं, बल्कि एक कंपनी है और कंपनी के संचालन के लिए जिम्मेदार प्रत्येक व्यक्ति को जिम्मेदार ठहराया जाएगा. केजरीवाल की ओर से पेश हुए सीनियर एडवोकेट अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि भारत के इतिहास में यह पहली बार है कि किसी मौजूदा मुख्यमंत्री को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने कहा कि केजरीवाल को गिरफ्तार करने की कोई जरूरत नहीं थी. सिंघवी ने कहा कि प्लीज, रिमांड को एक नियमित अभ्यास के रूप में न देखें. इसमें महत्वपूर्ण न्यायिक माइंड के इस्तेमाल की जरूरत है.
अगले 6 दिन तक ईडी का लॉकअप ही केजरीवाल का घर होगा. जानकारी के मुताबिक इस दौरान ईडी केजरीवाल से पूछताछ करेगी. 16 चश्मदीद गवाहों से पूछताछ की जाएगी. के. कविता ईडी की हिरासत में हैं, उनसे भी पूछताछ की जाएगी. कोर्ट के फैसले के बाद ईडी अरविंद केजरीवाल को ईडी मुख्यालय में लेकर गई.
केजरीवाल ने आजतक से कहा कि मैं सीएम पद से इस्तीफा नहीं दूंगा. जेल से सरकार चलाऊंगा. अंदर हो या बाहर, सरकार वहीं से चलेगी. उन्होंने कहा कि मुझे यकीन है कि हमें समस्याएं होंगी, लेकिन हम इस काम को करने की कोशिश करेंगे. दिल्ली की जनता यही चाहती है. केजरीवाल से उनके स्वास्थ्य पर पूछने पर उन्होंने कहा कि मेरा स्वास्थ्य बढ़िया है. उन्होंने कहा कि मैंने ये नहीं सोचा था कि हाईकोर्ट के आदेश के बाद ईडी इतनी जल्दी मुझे गिरफ्तार करने आएगी. सोचा कि वे गिरफ़्तारी से पहले कम से कम 2-3 दिन इंतज़ार करेंगे. मुझे अपने माता-पिता से आशीर्वाद लेने का मौका तक नहीं मिला. इससे पहले कि ईडी मुझे ले गई. ED के आने से पहले मैं माता-पिता के साथ बैठा था, ED अधिकारियों ने अच्छा और सम्मानपूर्वक व्यवहार किया. उन्होंने कहा कि कल रात कोई पूछताछ नहीं हुई. हिरासत के दौरान भी ज्यादा पूछताछ होने की उम्मीद नहीं है.