सपा से गठबंधन के साथ यूपी की 17 सीटों पर लोकसभा चुनाव लड़ रही कांग्रेस ने नौ सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है। कांग्रेस ने वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने अजय राय को चुनाव मैदान में उतारा है। वहीं सहारनपुर से इमरान मसूद को टिकट दिया है। रायबरेली और अमेठी सीट को लेकर अभी भी सस्पेंस बना हुआ है। फिलहाल कांग्रेस ने अमरोहा से दानिश अली, फतेहपुर सीकरी से रामनाथ सिकरवार, कानपुर से आलोक मिश्रा, झांसी से प्रदीप जैन आदित्य, बाराबंकी से तनुज पूनिया देवरिया से अखिलेश प्रताप सिंह बांसगांव से सदन प्रसाद को टिकट दिया है। बतादें कि शनिवार की देर रात जारी कांग्रेस की चौथी लिस्ट में उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों के 46 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई है। इससे पहले कांग्रेस तीन और लिस्ट जारी कर चुकी है। कांग्रेस ने पहली लिस्ट में 39, दूसरी लिस्ट में 43 और तीसरी लिस्ट में 57 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की थी।
रायबरेली-अमेठी पर उम्मीदवार कब होंगे फाइनल?
शनिवार को कांग्रेस ने यूपी समेत कई प्रदेशों के उम्मीदवारों के साथ चौथी लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में भी रायबरेली और अमेठी को लेकर कोई जिक्र नहीं हैं। यूपी में 17 सीटों पर चुनाव लड़ रही कांग्रेस रायबरेली और अमेठी को लेकर अभी तक नाम फाइनल नहीं कर पाई है। हालांकि चर्चा है कि इन दिनों सीटों पर गांधी परिवार का सदस्य ही चुनाव लड़ेगा। रायबरेली से प्रियंका गांधी और अमेठी से राहुल गांधी के चुनाव लड़ाने की जोर शोर से चर्चा हो रही हैं, लेकिन कांग्रेस हाईकमान ने इस बात पर अभी तक मुहर नहीं लगाई है। कांग्रेस ने अपनी पहली लिस्ट में राहुल गांधी का नाम वायनाड से घोषित किया है। जबकि प्रियंका गांधी के चुनाव लड़ने को लेकर अभी संशय बरकरार है। रायबरेली और अमेठी को छोड़ दें तो कांग्रेस को अभी भी छह सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा करना बाकी है।
तीसरी बार इमरान मसूद लड़ेंगे चुनाव
पूर्व विधायक इमरान मसूद को आठ बार के सांसद काजी रशीद मसूद का उत्तराधिकारी माना जाता है। इमरान मसूद इससे पहले कांग्रेस के ही टिकट पर दो बार चुनाव में ताल ठोक चुके हैं। वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में इमरान मसूद ने सपा को छोड़कर कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा। इसके बाद उन्होंने वर्ष 2019 में कांग्रेस से ही लोकसभा चुनाव लड़ा था। इससे पहले दोनों की चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।
इमरान मसूद का प्रोफाइल
- नाम -इमरान मसूद
- जन्म -1971, गंगोह
- पिता-राशिद मसूद
- पत्नी-सायमा मसूद
- शिक्षा-स्नातक
- राजनीतिक सफर
- विधायक -निर्दलीय 2007
- नगर पालिका सहारनपुर के चेयरमैन-2006
लोकसभा चुनाव लड़े
- वर्ष 2014 –कांग्रेस -मिले वोट 4.07 लाख
- वर्ष 2019 –कांग्रेस –मिले वोट -दो लाख
बोले इमरान मसूद
पार्टी ने जिस उम्मीद के साथ उतारा है। उस उम्मीद पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे। सहारनपुर के लोग वोट डालकर पार्टी को जिताने का काम करेंगे।