संचार न्यूज़। ग्रेटर नोएडा में चेकिंग के दौरान जारचा पुलिस की 15000 के इनामी बदमाश से मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में बदमाश के पैर में गोली लगी है जिसको इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। बदमाश के पास से पुलिस ने अवैध तमंचा, कारतूस और एक बिना नंबर प्लेट की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है।
दरअसल, गौतम बुध नगर में पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देश पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। जारचा पुलिस रविवार देर शाम खंडेरा सेथली मार्ग पर वाहन चेकिंग कर रही थी तभी पुलिस को एक संदिग्ध बाइक आई हुई दिखाई दिया। जब पुलिस ने बाइक सवार को रोकने का प्रयास किया तो उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी और वह भागने लगा। जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लगी है जिसको इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। गिरफ्तार बदमाश पर ₹15000 का इनाम घोषित है।
थाना जारचा:- मुठभेड़ के दौरान गैंगस्टर के अभियोग मे वांछित ₹15000/- का ईनामी अभियुक्त घायल/गिरफ्तार। अवैध शस्त्र व मोटर साइकिल बरामद।
उक्त संबंध मे ADCP ग्रेटर नोएडा द्वारा दी गई बाइट। https://t.co/Qq48bD508D pic.twitter.com/LezhJlFilt— POLICE COMMISSIONERATE GAUTAM BUDDH NAGAR (@noidapolice) March 24, 2024
एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार ने बताया कि थाना जारचा पुलिस की गैंगस्टर एक्ट के मामले में फरार चल रहे 15000 रुपये के इनामी बदमाश से मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के बाद बदमाश के पैर में गोली लगी है जिसको इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। बदमाश की पहचान दक्षिण दिल्ली निवासी कृष्ण के रूप में हुई है जो वर्तमान में गौतम बुद्ध नगर के कासना थाना क्षेत्र के सिरसा गांव में रह रहा था। गिरफ्तार बदमाश थाना दादरी से गैंगस्टर एक्ट के मामले में फरार चल रहा था और उसे पर 15000 का इनाम घोषित किया गया था।
गिरफ्तार बदमाश के पास से पुलिस ने एक अवैध तमंचा एक जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस और एक बिना नंबर प्लेट की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। मुठभेड़ में घायल बदमाश कृष्ण पर गौतम बुद्ध नगर सहित अन्य राज्यों में कई मामले दर्ज हैं। पुलिस इसके अन्य अपराधी के इतिहास खंगाल रही है और इसके गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है। आरोपी किसी घटना को अंजाम देने जा रहा था पुलिस इसके बारे में भी गहनता से पूछताछ कर रही है।