संचार न्यूज़। ग्रेटर नोएडा वेस्ट में देर रात शराब न देने के चलते दबंगों ने सेल्समैन को गोली मार दी। गोली मारने के बाद सेल्समैन को घायल अवस्था में अन्य लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचायत नामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
दरअसल, बिसरख थाना क्षेत्र के अंतर्गत न्यू हैबतपुर गांव में एक शराब का ठेका है जहां पर शनिवार रात को शराब का ठेका बंद होने के बाद सेल्समैन ठेके के सो रहा था। जिसके बाद रात में लगभग 2:00 बजे के करीब तीन दबंग वहां पर आए और उन्होंने दरवाजा खटखटाकर सेल्समैन से शराब की मांग की। सेल्समैन ने शराब देने से इनकार कर दिया यह बात दबंग को नागवार गुजरी और उन्होंने अवैध तमंचे से सेल्समैन को गोली मार दी। गोली मारने के बाद सेल्समैन गंभीर हालत में वहीं पर गिर गया और आरोपी दबंग मौके से फरार हो गई।
थाना बिसरख क्षेत्र के अंतर्गत न्यू हैबतपुर स्थित शराब की दुकान पर 3 लड़कों के द्वारा जबरदस्ती शराब दिए जाने के लिए सेल्समैन से झगड़ा किया गया। सेल्समेन द्वारा शराब दिए जाने से मना करने पर उनके द्वारा मारपीट करते हुए फायरिंग की गई !
बाइट-@DCPCentralNoida pic.twitter.com/xEXhJN08q7
— POLICE COMMISSIONERATE GAUTAM BUDDH NAGAR (@noidapolice) March 31, 2024
डीसीपी सेंट्रल नोएडा सुनीति ने बताया कि बिसरख थाना क्षेत्र के अंतर्गत न्यू हैबतपुर गांव में शराब के ठेके पर शनिवार रात लगभग 2:00 बजे के करीब तीन दबंग शराब लेने के लिए पहुंचे। ठेके का में मेन गेट बंद था और ठेके का पिछला गेट एक मकान में खुलता है जहां पर कुछ आसपास में किराएदार भी रहते हैं। दबंगों ने ठेके का पिछला दरवाजा खटखटाकर सेल्समैन से शराब की मांग की लेकिन सेल्समैन ने शराब देने से इनकार कर दिया। इसी बात से नाराज होकर एक दबंग ने अवैध तमंचे से फायरिंग कर दी गोली सेल्समैन को लगी। जिसके बाद गंभीर हालत में सेल्समैन को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
डीसीपी ने बताया कि मृतक सेल्समैन की पहचान अमरोहा जनपद के बहरामपुर गांव निवासी हरिओम के रूप में हुई है। सूचना के बाद पुलिस के आलाधिकारी भी मौके पर पहुंच गए और शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए चार टीमों का गठन कर दिया है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे व व सर्विलांस के माध्यम से आरोपियों की तलाश कर रही है।