ग्रेटर नोएडा। अगर आप कार लेकर घर से बाहर निकल रहे हैं और आपकी कार पर सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगी हुई नहीं है तो सावधान हो जाइए क्योंकि आज से गौतम बुध नगर की पुलिस आपका चालान काट देगी। वाहनों में सिक्योरिटी नंबर प्लेट को लेकर नोएडा पुलिस अलर्ट हो गई है अगर वाहनों में सिक्योरिटी नंबर प्लेट एचएसआरपी नहीं लगा हुआ है तो उसके लिए मोटा चालान काटा जाएगा। 16 फरवरी से नोएडा पुलिस ने ऐसे वाहनों के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया है जिसके लिए ₹5000 तक का जुर्माना लगाया जाएगा।
दरअसल, वाहनों में नंबर प्लेट को लेकर गाइडलाइन जारी की गई थी जिसके द्वारा सभी वाहनों में सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाना अनिवार्य कर दिया गया है। लेकिन अभी भी बहुत से ऐसे वाहन हैं जिनमें सिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं लगी हुई है। ऐसी वाहन जिन्होंने अब तक सिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं लगाई है 16 फरवरी से नोएडा में उनके खिलाफ चालान करने के लिए नोएडा पुलिस ने अभियान शुरू कर दिया है।
उत्तर प्रदेश में सिक्योरिटी नंबर प्लेट एचएसआरपी लगाना अनिवार्य था जिसके लिए पंजीकृत वाहनों की विभिन्न श्रेणियों में एचएसआरपी लगाने के लिए अलग-अलग अवधि निर्धारित की गई थी यह अवधि 15 फरवरी को समाप्त हो रही है ऐसी में नोएडा कमिश्नरेट सभी ऐसे वाहनों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई शुरू कर दी है जिन्होंने अभी तक यह नंबर प्लेट नहीं लगवाई है ऐसे वाहनों पर उल्लंघन करने के दौरान जुर्माना लगाने का भी प्रावधान है।
एचएसआरपी बिना लगे वाहनों पर 16 फरवरी से ₹5000 का जुर्माना लगाया जाएगा वही ऐसे वाहन जिन पर बिना सिक्योरिटी नंबर प्लेट के एक बार जुर्माना लग चुका है वह दोबारा अगर ऐसे वाहन पकड़े जाएंगे तो उन पर दोबारा भी उतने ही राशि का जुर्माना लगाया जाएगा। नोएडा के सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी एआरटीओ प्रशासन सियाराम वर्मा ने बताया कि गौतम बुध नगर में लगभग 700000 कार्य पंजीकृत हैं जिनमें लगभग 80% वाहनों में ही अभी तक एचएसआरपी सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगी हुई है। ऐसे वाहन चालकों के लिए कई बार सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाने के लिए समय दिया गया है लेकिन अभी भी बहुत से वाहन ऐसे हैं जिन्होंने यह नंबर प्लेट नहीं लगाई है।
गौतम बुध नगर में 16 फरवरी से ऐसे वाहनों के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा चौराहे और अन्य जगहों पर ऐसे वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी पहली बार पकड़े जाने पर वाहन के लिए ₹5000 का जुर्माना लगाया जाएगा और अगर एक बार जुर्माना लगाने के बाद भी उस वाहन पर सिक्योरिटी प्लेट नहीं लगी हुई है तो दोबारा भी उस पर उतनी ही राशि का जुर्माना लगाया जाएगा।