संचार न्यूज़। ग्रेटर नोएडा वेस्ट में लगातार बढ़ती आबादी के चलते ट्रैफिक जाम की समस्या बढ़ती जा रही है। ऐसे में भीड़ भाड़ व आबादी को देखते हुए गौतम बुद्ध नगर विकास समिति ने स्थानों को चिन्हित कर पैदल पुल (एफओबी) बनाने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से मांग की है। ग्रेटर नोएडा वेस्ट के निवासियों की सुरक्षा और कल्याण के दृष्टिकोण से ग्रेटर नोएडा वेस्ट में विभिन्न स्थानों पर पैदल पुल की आवश्यकताओं को लेकर सीईओ ग्रेटर नोएडा के नाम ज्ञापन एसीईओ अन्नपूर्णा गर्ग को सोपा गया है।
गौतम बुध नगर विकास समिति की अध्यक्ष रश्मि पांडे ने बताया कि पिछले कुछ वर्षों में ग्रेटर नोएडा ने तेजी से शहरीकरण के चलते आबादी में वृद्धि हुई है। जिससे सड़कों पर बढ़ते वाहन यातायात और भीड़ में भी इजाफा हुआ है। दुर्भाग्यवश मौजूदा समय की व्यवस्था पैदल यात्रियों की आवश्यकताओं को पूरा करने में पर्याप्त नहीं है। जिससे व्यस्त चौराहों और उच्च यातायात क्षेत्र में दुर्घटना संभावित क्षेत्र बढ़ रहे हैं और निवासियों को असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है।
वही समिति के सचिव अनूप कुमार सोनी ने बताया कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट के लिए हमने कई बार अधिकारियों को इस विषय से अवगत कराया है, और ग्रेटर नोएडा पोर्टल पर भी शिकायत दर्ज कराई है लेकिन उसके बाद भी कोई निष्कर्ष नहीं निकला है। इसलिए हमने इस पत्र के माध्यम से फुट ओवर ब्रिज की आवश्यकता वाले स्थानों को चिन्हित कर इस ज्ञापन के जरिए प्राधिकरण को सुझाव दिया है। यह पैदल पुल न केवल पैदल यातायात की सुरक्षा को बढ़ावा देंगे बल्कि शहर की शांतिपूर्ण यातायात क्षमता, पैदल चलने वाले लोगों एवं जाम जैसी समस्या को भी सुधारेंगे।
गौतम बुद्ध विकास समिति के द्वारा ग्रेटर नोएडा वेस्ट में चिन्हित स्थानों में गौर सिटी व पाम ओलंपिया के मध्य, सुपरटेक और निराला ग्रीनशायर के मध्य, शाहबेरी कट के पास, ऐस सिटी व स्टेलर जीवन के पास पैदल पुल (फुट ओवर ब्रिज) बनाने की मांग की गई है। ग्रेटर नोएडा वेस्ट में इन फुट ओवर ब्रिज के बन जाने से लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी।