संचार न्यूज़। ग्रेटर नोएडा में युवक ने कर्ज से बचने के लिए अपने घर वालों को फोन पर झूठी सूचना दी और बताया कि उसका अपहरण हो गया है जिसके बाद उससे एटीएम से जबरन उसे रुपए निकलवाए गए हैं और उसे चाकू मारकर घायल किया गया है। परिजनों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की तो मामला फर्जी निकला।
दरअसल, गुरुवार को 112 कंट्रोल रूम पर नितिन राघव ने सूचना दी उसने बताया कि म्यु सेक्टर 2 स्थित उसका भाई विकास राघव रहता है जो गुरुवार को नौकरी के लिए सेक्टर 142 के लिए जा रहा था तभी अल्फा वन मेट्रो एटीएम पर पैसे निकालने के बाद कुछ लोगों ने उसे पर चाकू से हमला कर दिया। विकास ने नितिन को फोन कर घटना की जानकारी दी और उसके बाद से ही विकास का फोन लगातार बंद आ रहा है।
परिजनों की सूचना के आधार पर सूरजपुर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए जांच सुरु की जिसके बाद विकास की आखिरी लोकेशन जैतपुर चौकी क्षेत्र के पास थाना सूरजपुर में होना पाया गया। जांच के इसी क्रम में सूरजपुर पुलिस ने सर्विलांस व तकनीकी सहायता के संयुक्त प्रयास से विकास को शकुशल बरामद कर लिया है। जब विकास से घटना के बारे में पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उस पर काफी लोगों का कर्जा है उसी कर्ज की मांग से बचने के लिए उसने चाकू मार कर लूट होने व स्वयं के अपहरण की झूठी कहानी रची थी।
विकास की पत्नी से भी जब पुलिस ने पूछताछ की तो शुरुआती पूछताछ में विकास की पत्नी ने संपूर्ण घटना से अनभिज्ञता जाहिर की लेकिन जब कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने स्वीकार किया कि उसके पति विकास पर काफी लोगों का कर्जा है। उसने कर्ज देने से बचने के लिए यह झूठी कहानी रची है। इस घटना के बारे में उसे भी पहले से जानकारी थी लेकिन उसने अपने पति विकास के दबाव के कारण कुछ भी बताने से पहले इनकार किया था। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है और उसे गहनता से पूछताछ एवं विधिक कार्यवाही की जा रही है।