ग्रेटर नोएडा। पुलिस हिरासत से फरार गैंगरेप के 50 हजार के इनामी को नोएडा स्पेशल टास्क फोर्स ने दिल्ली आईएसबीटी कश्मीरी गेट से गिरफ्तार किया है। आरोपी ने 2016 में अपने तीन साथियों के साथ मिलकर एक युवती को पेय पदार्थ में नशीली दवा मिलकर बेहोशी की हालत में सामूहिक दुष्कर्म किया था। जिसके बाद गाजियाबाद के कवि नगर थाने में मामला दर्ज किया गया था। उसी मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया और बाद में गाजियाबाद कोर्ट में पेशी पर लाते समय आरोपी पुलिस हिरासत से फरार हो गया था तभी से पुलिस इसकी तलाश कर रही थी जिसके बाद आरोपी पर ₹50000 का इनाम घोषित किया गया था।
दरअसल, वर्ष 2016 में आरोपी अनुज रावत ने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर एक युवती से सामूहिक दुष्कर्म किया था आरोपियों ने युवती को नशीले पदार्थ में बेहोशी की दवा मिलाकर बेहोश किया और उसके बाद दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया जिसके बाद जनपद गाजियाबाद के कविनगर थाने में जिला हापुड़ थाना धौलाना छज्जूपुर की मढैया के रहने वाले अनुज रावत पर दुष्कर्म का मामला दर्ज हुआ था अनुज वर्तमान में गौतम बुद्ध नगर के सूरजपुर थाने के तिलपता गअव स्थित डिफेंस एन्क्लेव में रहता था। गाजियाबाद में मामला दर्ज होने के बाद 22 सितंबर 2017 को पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था इसी मामले में एसटीएफ प्रथम गाजियाबाद के न्यायालय में आरोपी को पेशी के लिए लाया जा रहा था जिसके बाद वह एसटीएफ को चकमा देकर हिरासत से फरार हो गया तभी से आरोपी की गिरफ्तारी के लिए तलाश की जा रही थी। जिसको शनिवार को एसटीएफ की नोएडा यूनिट ने दिल्ली के कश्मीरी गेट से गिरफ्तार किया है।
जनपद गाजियाबाद के कविनगर थाने में जिला हापुड़ थाना धौलाना छज्जूपुर की मढैया के रहने वाले अनुज रावत पर मामला दर्ज हुआ था अनुज वर्तमान में डिफेंस एनक्लेव तिलपता गौतम बुध नगर में रहता था। गाजियाबाद में मामला दर्ज होने के बाद 22 सितंबर 2017 को पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था इसी मामले में एसटीएफ प्रथम गाजियाबाद के न्यायालय में आरोपी को पेशी के लिए लाया जा रहा था जिसके बाद वह एसटीएफ को चकमा देकर हिरासत से फरार हो गया तभी से आरोपी की गिरफ्तारी के लिए तलाश की जा रही थी। जिसको शनिवार को एसटीएफ की नोएडा यूनिट में कश्मीरी गेट से गिरफ्तार किया है।
उत्तर प्रदेश में एसटीएफ द्वारा फरार हुए इनाम घोषित आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही व गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया जा रहा है जिसमें एसटीएफ की टीम ने फील्ड इकाइयों के साथ मिलकर आरोपियों की तलाश कर रही हैं इसी में एसटीएफ के अपर पुलिस अधीक्षक राजकुमार मिश्रा व नोएडा एसटीएफ टीम के उप निरीक्षक अवध नारायण चौधरी द्वारा टीम गठित कर आरोपियों की तलाश की जा रही थी।
शनिवार को एसटीएफ कि नोएडा टीम को मुखबिर के द्वारा आरोपी की सूचना मिली की शातिर अपराधी अनुज राघव कहीं जाने के लिए आईएसबीटी कश्मीरी गेट दिल्ली पर आने वाला है सूचना पर एसटीएफ की नोएडा टीम ने कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंचकर आरोपी अनुज रावत को गिरफ्तार कर लिया है।
एसटीएफ की पूछताछ में आरोपी के द्वारा बताया गया कि वह मेरठ में 12वीं की पढ़ाई के दौरान हॉस्टल में रहता था जहां पर सुशील फौजी गैंग के सक्रिय सदस्य मेरठ के राजापुर निवासी सुमित जाट से उसकी जान पहचान हो गई जिसके बाद दोनों में दोस्ती हो गई सुमित जाट के माध्यम से आरोपी सुशील फौजी के संपर्क में आया पुलिस कस्टडी से फरार होने के बाद आरोपी उज्जैन दिल्ली एवं पंजाब में छिप कर रहा था जिसको शनिवार को नोएडा की एसटीएफ यूनिट ने गिरफ्तार कर लिया है।