लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान से पहले निर्वाचन आयोग ने आंध्र प्रदेश के DGP वी. राजेंद्रनाथ रेड्डी को तत्काल प्रभाव से ट्रांसफर कर दिया है। प्राप्त जानकारी के चुनाव आयोग ने राज्य सरकार को 6 मई, 2024 तक DGP पद के लिए DG रैंक के तीन अधिकारियों का एक पैनल बनाने का निर्देश दिया है।
EC ने DGP को कोई भी ड्यूटी न देने का दिया निर्देश
चुनाव आयोग ने DGP पर एक्शन लेते हुए मुख्य सचिव को यह भी निर्देश दिया है कि डीजीपी राजेंद्रनाथ रेड्डी को चुनाव से संबंधित कोई ड्यूटी नहीं दी जाए। दरअसल, विपक्ष ने EC से शिकायत की थी कि डीजीपी और कई अन्य अधिकारी राज्य में सत्तारूढ़ वाईएसआर कांग्रेस पार्टी का सहयोग कर रहे हैं।