संचार न्यूज़। यथार्थ सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल ग्रेटर नोएडा में नवीनतम रोबोटिक तकनीक के द्वारा सर्जरी की जाएगी। जहां इससे लोगों को सर्जरी के दौरान दर्द कम होगा वही इलाज में सुधार की संभावना भी ज्यादा होती है। रोबोटिक सर्जरी के बाद लोगों को जल्दी हॉस्पिटल से छुट्टी मिल जाती है जिसके चलते लोग जल्द स्वस्थ होकर अपने काम पर जा सकते हैं।
दरअसल, भारत की सबसे उन्नत चिकित्सा प्रौद्योगिकियों में से एक दा विंची सर्जिकल रोबोटिक की शुरुआत ग्रेटर नोएडा के ओमेगा स्थित यथार्थ ग्रुप का अस्पताल में की गई है। इस तकनीक के द्वारा अत्यधिक स्वास्थ्य देखभाल समाधानो तक पहुंच प्रदान करके मरीजों की देखभाल को बढ़ाने के लिए यथार्थ ग्रुप ने शुरुआत की है।
यथार्थ हॉस्पिटल के सीईओ अमित सिंह ने बताया कि यथार्थ हॉस्पिटल के द्वारा यहा रोबोटिक सर्जरी की शुरुआत की गई है। इस क्षेत्र में रोबोटिक सर्जरी को बढ़ावा देते हुए तीन रोबोट अस्पताल में लाए गए है जिनके द्वारा लोगों को विश्व स्तरीय नई तकनीक के द्वारा इलाज प्रदान किया जा रहा है। अमित सिंह ने बताया कि अभी रोबोटिक सर्जरी अन्य सर्जरी से कुछ महंगी होती है लेकिन आने वाले समय में धीरे-धीरे यह कीमत कम होती चली जाएगी जिससे लोगों को और राहत मिलेगी।
यथार्थ हॉस्पिटल के डॉ दुष्यंत नाडर ने बताया कि रोबोटिक तकनीक के द्वारा की गई सर्जरी में 24 से 48 घंटे के बाद मरीज को अस्पताल से छुट्टी दे दी जाती है। इस सर्जरी के द्वारा मरीज जल्दी ठीक होकर अपने काम पर जा सकता है। दा विंची रोबोटिक सिस्टम के इन्नोवेटिव फीचर्स जैसे की एडवांस उपकरण और विजन की सहायता से डॉक्टर को फायदा मिलता है जिससे पूरे कंट्रोल और सटीकता के साथ सर्जरी कर पाते हैं। रोबोटिक तकनीक का उपयोग नवीनतम व बेहतर इलाज के लिए किया जाता है। यहां पर रोबोट के द्वारा न केवल जनरल सर्जरी बल्कि गैस्ट्रो साइंस, गायनेकोलॉजी व यूरोलॉजी जैसे सुपर स्पेशलिटी जैसी जटिल सर्जरी आसानी से की जा रही है।
डॉक्टर के द्वारा ही होती है रोबोटिक सर्जरी
इस दौरान डॉक्टर ने बताया कि रोबोटिक सर्जरी भी कुशल डॉक्टर के द्वारा ही की जाती है। रोबोट का खुद का दिमाग नहीं होता रोबोटिक सर्जरी के दौरान रोबोट को डॉक्टर ही ऑपरेट करता है। वहीं इस रोबोटिक सर्जरी में मरीज को कम ब्लड लॉस होता है। सर्जरी के दौरान संक्रमण का खतरा भी बहुत कम रहता है और सर्जरी के बाद अस्पताल से जल्द ही मरीज को छुट्टी दे दी जाती है। रोबोटिक सर्जरी के दौरान डॉक्टर एक देश से दूसरे देश में भी सिस्टम को ऑपरेट कर सर्जरी कर सकता है।