संचार न्यूज़। ग्रेटर नोएडा के सेक्टर में आवारा गोवंश व लावारिस पशुओं की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। जिसके चलते सेक्टर में गंदगी के साथ पार्कों में हरियाली भी नष्ट हो रही है। पार्कों में घूमने के बाद वहां के पेड़ पौधों को तोड़कर यह पशु खा जाते हैं वही सेक्टरों की गलियों में फूल पत्तियों को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं। जिसके चलते कई सेक्टर के निवासियों ने प्राधिकरण से शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की है।
दरअसल, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के द्वारा यहां पर सेक्टर को बसाया गया है जिनमें हरियाली का विशेष ध्यान रखते हुए पार्क बनाए गए हैं। लेकिन प्राधिकरण के अधिकारियों की अनदेखी और लापरवाही के चलते हैं पार्कों की हालत खस्ता हो गई है। वही आवारा पशुओं ने वहां पर बचे हुए पेड़ पौधों और हरियाली को खत्म कर दिया है।
सेक्टर बीटा वन निवासी समाजसेवी हरेंद्र भाटी ने बताया कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में बिना शिकायत के अब कोई भी काम नहीं हो रहा है। सेक्टर में आवारा गोवंश व लावारिस घूमने वाले पशुओं की कई बार शिकायत की गई है लेकिन प्राधिकरण के अधिकारियों ने कोई कार्यवाही नहीं की है। जिसके चलते पार्कों से हरियाली खत्म हो रही है वही इन जानवरों के सेक्टर में घूमने से जगह-जगह (गोबर) गंदगी भी फैल रही है। इन पशुओं से निजात पाने के लिए उन्होंने अब प्राधिकरण के वर्क सर्कल अधिकारियों से शिकायत की है और इस तरफ ध्यान देते हुए इस समस्या का निस्तारण करने की मांग की है।
वहीं ग्रेटर नोएडा के सेक्टर डेल्टा टू आरडब्ल्यूए महासचिव आलोक नागर ने बताया कि सेक्टर के अंदर आवारा पशुओं का आतंक है चारों तरफ आवारा पशु सेक्टर के अंदर घूमते नजर आ जाएंगे। कई सेक्टरों की गाड़ियों और पार्कों को भी यह नुकसान पहुंचा रहे हैं वही उनके द्वारा कई बार लोगों को चोट पहुंचाई गई है जिसके चलते लोगों में भय माहौल है। पार्कों की हरियाली को नुकसान पहुंचाने के साथ सेक्टर में सड़कों पर भी गंदगी फफैला रहे हैं। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के संबंधित अधिकारियों से कई बार शिकायत की गई है लेकिन अभी तक प्राधिकरण के अधिकारियों की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई है।