संचार न्यूज़। ग्रेटर नोएडा में मंगलवार को जिला कलेक्ट्रेट सूरजपुर पर उस समय हड़कंप मच गया जब एक युवक हाथ में पेट्रोल की बोतल लेकर कलेक्ट्रेट पहुंच गया। ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने आनंद-फानन में युवक के हाथ से पेट्रोल की बोतल छीन ली उसके बाद पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया है। युवक नशे का आदी है और पारिवारिक विवाद होने के कारण नाराज युवक ने कलेक्ट्रेट पर पेट्रोल डालकर आत्मदाह करने के लिए पहुंचा था।
दरअसल, कलेक्ट्रेट में पहुंचा युवक बादलपुर थाना क्षेत्र के सादोपुर गांव का रहने वाला सचिन है। जो नशे करने का आदि व अपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है। इससे पहले भी कई बार उसको पुलिस के द्वारा जेल भेजा जा चुका है। गांव में एक अन्य व्यक्ति से सोमवार को हुए झगड़ा होने के बाद मंगलवार को युवक हाथ में बोतल में पेट्रोल लेकर कलेक्ट्रेट पहुंच गया। जहां पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए उसके हाथ से पेट्रोल की बोतल को छीन लिया।
एडिशनल डीसीपी सेंट्रल नोएडा हिरदेश कठेरिया ने बताया कि मंगलवार को कलेक्ट्रेट में सादोपुर गांव निवासी सचिन हाथ में पेट्रोल की बोतल लेकर कलेक्ट पहुंचा। जहां पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने सूझबूझ दिखाते हुए उसके हाथ से पेट्रोल की बोतल को छीन लिया और युवक को पुलिस के द्वारा हिरासत में ले लिया गया है। युवक नशे करने का आदी है सोमवार को सचिन गांव के ही शहाबुद्दीन के घर नशे की हालत में पहुंच गया और वहां पर जाकर उसके साथ बदसलूकी की थी। शहाबुद्दीन की शिकायत पर पुलिस ने 151 सीआरपीसी में उसका चालान कर दिया था इसके बाद वह सोमवार रात को 8:30 बजे गांव पहुँचा।
एडीसीपी ने बताया कि गांव में पहुंचने के बाद सचिन नशे की हालत में 13 वर्षीय जितेंद्र के साथ भी बदसलूकी की थी। जितेंद्र ने इसकी शिकायत सचिन के पिता करण सिंह से की। सोमवार रात को सचिन जब घर पहुंचा तो उसने अपने परिजनों सहित अपनी मां वीरवती के साथ मारपीट और पिता को धक्का मक्की की गई। इसी कारण उसकी मां के सर में चोट लग गई। इसके बाद सचिन मंगलवार को अपने हाथ में पेट्रोल की बोतल लेकर कलेक्ट्रेट पहुंच। सचिन के परिजनों ने बादलपुर थाने में उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई के लिए प्रार्थना पत्र दिया है। वही कलेक्ट्रेट से पुलिस ने उसको गिरफ्तार कर हिरासत में ले लिया है इस मामले की एसीपी को जांच दी गई है।