नई दिल्ली। बुराड़ी के एक जिम मालिक पर फायरिंग कर रंगदारी की कोशिश में शामिल गिरोह के नाबालिग सहित चार सदस्यों को स्पेशल स्टाफ और बुराड़ी पुलिस थाने की टीम ने गिरफ्तार किया है। शिकायतकर्ता जिम मालिक जेल में बंद सन्नी काकरान गिरोह के निशाने पर था।
पुलिस ने बताया कि बुराड़ी में जिम के मालिक रोहित गिरि ने शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें उन्होंने कहा कि पांच जून को जिम के बाहर खड़े थे। तभी मोटरसाइकिल पर तीन लोग आए और उनमें से दो ने हथियारों से लैस उनसे रंगदारी के तौर पर 50 लाख रुपये की मांग की।
लोगों को आता देख भागे आरोपी
पीड़ित के शोर मचाने पर वहां लोगों को आता देख आरोपियों ने हवा में फायरिंग की और सड़क पार कर हथियार के बल पर बाइक लूटकर फरार हो गए। पुलिस और स्पेशल स्टाफ की टीम ने 500 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगाली और सूचना के आधार पर दिल्ली के नरेला से नाबालिग सहित चार को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपियों की हुई पहचान
इनकी पहचान अलीपुर का निखिल, बागपत का मोहित, बुलंदशहर का रहनेवाला गगनदीप के रूप में हुई है। पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि जेल में बंद गैंगस्टर सन्नी काकरान के इशारे पर 50 लाख की रंगदारी की मांग की थी। आरोपितों के कब्जे से दो अवैध हथियार और छह कारतूस बरामद हुए हैं। पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है।