संचार न्यूज़। ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्रेटर नोएडा वेस्ट के पंचशील ग्रीन वन सोसायटी और एक मूर्ति के पास एक निजी कंपनी के वेयरहाउस में सोमवार को आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि चारों तरफ धुंए का गुब्बार दूर-दूर तक नजर आ रहा था। जिसकी सूचना पुलिस व फायर विभाग को दी गई। सूचना पाकर फायर विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग को बुझाने में जुट गई। दमकल की कई गाड़ियों की मदद से घंटे की मशक्कत के बाद आग पर कम पाया गया। इस आग में कोई जनहानि नहीं हुई है।
दरअसल, ग्रेटर नोएडा वेस्ट में सोमवार को पंचशील ग्रीन वन सोसायटी और एक मूर्ति गोल चक्कर के पास जेप्टो कंपनी के वेयरहाउस में अचानक से आग लग गई। आग लगने की सूचना पुलिस व फायर विभाग को दी गई सूचना पाकर मौके पर पहुंची फिर विभाग की टीम ने पांच गाड़ियों की मदद से घंटे के बाद आग पर कब पाया। लेकिन जब तक वेयरहाउस में रखा हुआ लाखों का सामान जलकर राख हो गया। आग किस कारण से लगी यह अभी स्पष्ट नहीं है लेकिन शॉर्ट सर्किट से आग लगने की संभावना जताई जा रही है।
गौतम बुध नगर सीएफओ प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने पांच गाड़ियों की मदद से घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग को बुझाने के लिए जेसीबी की मदद से टीन सेट को हटाया गया। इस अग्निकांड में कोई घायल नहीं हुआ है क्योंकि वेयरहाउस में कोई भी व्यक्ति मौजूद नहीं था। इस घटना के दौरान वेयरहाउस का सामान जलने से कितने का नुकसान हुआ है इस बात का आकलन लगाया जा रहा है।
शॉर्ट सर्किट से आग लगने की संभावना
प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि वेयरहाउस में आग लगने की सूचना के बाद फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और काफी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग लगने के कारण अभी स्पष्ट नहीं है लेकिन शॉर्ट सर्किट से आग लगने की संभावना जताई जा रही है। आग लगने के कारण वेयरहाउस में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया है। सामान का आकलन किया जा रहा है वह अन्य जानकारियां जुटाई जा रही है।