ग्रेटर नोएडा। नॉलेज पार्क थाना परिसर से बाहर निकलते हुए एक रील बनाने की वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। रील बनाने के शौकीन युवक ने पहले वीडियो बनाई और फिर उसके बाद उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। रील सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोग कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
दरअसल, सोशल मीडिया पर फेमस होने व व्यूज बढ़ाने को लेकर लगातार युवा तरह-तरह की वीडियो बनाते हैं। ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क थाना परिसर से बाहर निकलती हुई काली गाड़ी में युवक ने वीडियो बनाई। थाने से बाहर निकलती काली गाड़ी की वीडियो में वॉइस ओवर में लगाई में आवाज आती है कि शेर चाहे कितना ही शांत हो मगर वह जंगल का राजा कहलाता है और कुत्ता कितना ही वफादार हो अगर खूंखार हो जाए तो उसे सुला दिया जाता है। इस गाने के साथ 13 सेकंड की यह रील सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।
ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क थाना परिसर से निकलते समय रील बनाकर वायरल करने वाले युवक व उसके सहयोगी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही पुलिस ने उसकी कार को भी जप्त किया है। @noidapolice #reel #shortsvideo #viralreels #sancharnews pic.twitter.com/VWNVWA8GyS
— Sanchar News (@sancharnewsIn) August 4, 2024
ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क थाना परिसर से गाड़ी में रील सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस से कार्रवाई की मांग की जा रही है। इसके बाद पुलिस कमिश्नरेट गौतम बुध नगर की मीडिया सेल ने जानकारी देते हुए बताया कि नॉलेज पार्क थाने पर बिसरख थाना क्षेत्र के इटहेड़ा गांव निवासी अमन शर्मा किसी काम से अपनी गाड़ी UP32JQ0214 लेकर आया था। जिसके द्वारा थाना नॉलेज पार्क के गेट से कार को बाहर लेकर जाते हुए रील बनाकर इंस्टाग्राम पर शेयर की गई। इस संबंध में थाना नॉलेज पार्क द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी अमन शर्मा व उसके सहयोगी को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके साथ ही पुलिस ने रील में दिखाई दे रही गाड़ी को भी कब्जे में ले लिया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के खिलाफ अन्य वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
सोशल मीडिया पर वायरल होने के शोक में लोगो को पुलिस का नहीं है डर
सोशल मीडिया पर वायरल होने और अपने व्यूज और सब्सक्राइबर बढ़ाने के लिए लगातार युवा तरह-तरह की रील और वीडियो बना रहे हैं। इससे पहले भी गौतम बुद्ध नगर में स्टंट करते हुए कई गाड़ियों की वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई। इसके बाद पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आरोपी युवकों को गिरफ्तार किया और उनकी गाड़ी को जप्त करते हुए उसका चालान भी किया था। लेकिन उसके बाद भी युवा पर रील बनाने का खुमार जारी है। इसके बाद वह किसी भी पुलिस की कार्यवाही से नहीं डरते हुए लगातार ऐसी रील बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर रहे हैं।