संचार न्यूज़। ग्रेटर नोएडा में बीती रात जारचा पुलिस, स्वाट टीम और दादरी पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में चेकिंग के दौरान चार गो तस्करों से मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान दो गौ तस्करों को गोली लग गई जिनका इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा गया है। वहीं उनके दो साथी मौके का फायदा उठाकर वहां से फरार हो गए। जिनको पुलिस ने कॉम्बिंग के दौरान गिरफ्तार किया है। इन बदमाशों के पास से पुलिस ने अवैध तमंचे, कारतूस, गोकशी करने वाले हथियार और एक कार बरामद की है।
दरअसल, थाना दादरी और जारचा थाना क्षेत्र में कुछ दिनों पहले गोकशी करने की शिकायत मिली थी। जिसके बाद दोनों थानों की पुलिस लगातार चेकिंग कर गौ तस्करों की तलाश कर रही थी। बीती देर रात पुलिस को चेकिंग के दौरान सूचना मिली कि गौ तस्कर किसी घटना को अंजाम देने जा रहे हैं। जिसके बाद थाना दादरी पुलिस, थाना जारचा पुलिस और स्वॉट टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए बदमाशों को दादूपुर पुलिया के पास रोकने का प्रयास किया। जिसके बाद बदमाश खटाना नहर की तरफ भागने लगे इसी दौरान पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई।
एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार ने बताया कि थाना जारचा पुलिस, स्वाट टीम व दादरी पुलिस टीम के द्वारा की जा रही चेकिंग के दौरान गोकशी करने वाले बदमाशों के बीच दादूपुर पुलिया से खटाना नहर के बीच मुठभेड़ हो गई। जिसमें दो बदमाश जिला बिजनौर के थाना चांदपुर क्षेत्र के मोहल्ला कुरेशियान निवासी अरमान और जिला हापुड थाना सिंभावली गांव वेट निवासी उमेश गोली लगने से घायल हो गए जिनका इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वही उनके दो साथी जिला बिजनौर थाना चांदपुर मोहल्ला कुरेशियान निवासी सगीर और गौतम बुध नगर के थाना जारचा क्षेत्र के छोलस गांव निवासी शहजाद मौके का फायदा उठाकर वहां से फरार हो गए। जिनका पुलिस ने कॉम्बिंग के दौरान गिरफ्तार किया है।
मुठभेड़ के दौरान चारों बदमाशों के पास से पुलिस ने चार तमंचा, दो खोखा कारतूस, 6 जिंदा कारतूस, गोकशी करने वाला सामान और उसके बाद घटना में प्रयोग किए जाने वाली एक इको कार को पुलिस ने बरामद किया है। पुलिस इन बदमाशों के अपराधिक के इतिहास खंगाल रही है और उनके अन्य साथियों की तलाश कर रही है।