चित्रकूट : सड़कों पर लोगों को मारपीट करते खूब देखा होगा. लेकिन शिक्षा के मंदिर में मारपीट हो जाना यह एक अपने आप में एक शर्म की बात है. एक ऐसा ही मामला चित्रकूट जिले में सामने आया है, जहां शिक्षा के मंदिर में मोबाइल में वीडियो को लेकर एक अध्यापिका टीचर और एक पुरुष अध्यापक के बीच मारपीट होने लगी. मामला इतना बढ़ गया कि दोनों ने बात-बात पर एक दूसरे के ऊपर थप्पड़ों की बरसात कर दी. अब यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद जिले में यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है.
दोनों अध्यापकों ने एक दूसरे पर की थप्पड़ की बरसात
पूरा मामला राजापुर थाना क्षेत्र के कुम्हारन पुरवा इंग्लिश मीडियम प्राथमिक विद्यालय का है. जहां पर तैनात सहायक शिक्षक सपना शुक्ला और औधेश तिवारी ने बच्चों को पढ़ाने की जगह स्कूल को लड़ाई का अखाड़ा बना दिया था. दोनों शिक्षक एक दूसरे का वीडियो बना रहे हैं और एक दूसरे पर जमकर थप्पड़ की बरसात करते हुए इस वीडियो में नजर आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि महिला शिक्षक सपना शुक्ला स्कूल में रील बनाती रहती है और बच्चों को पढ़ाती नहीं, जिससे दूसरे शिक्षक महिला की इस कारतूस से नाराज नजर आ रहे थे. तभी दूसरे शिक्षक औधेश तिवारी ने महिला का विद्यालय के अंदर मोबाइल चलाने का वीडियो बनाने का प्रयास किया, तो महिला जान गई. जिसके बाद दोनों के बीच बहस होने लगी और देखते ही देखते दोनों शिक्षकों ने शिक्षा के मंदिर को लड़ाई का अखाड़ा बना डाला. जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है.
सरकारी स्कूल के शिक्षक एक दूसरे से भीड़ गये हैं. महिला हावी होती दिख रही है. वीडियो यूपी के चित्रकूट का बताया जा रहा है. pic.twitter.com/ZZcIZkY4ff
— Priya singh (@priyarajputlive) August 13, 2024
खंड शिक्षा अधिकारी ने दी जानकारी
वहीं वायरल वीडियो के बारे में खंड शिक्षा अधिकारी का कहना है कि यह मामला लगभग 15 दिन पुराना है, जिसकी वह जांच कर रहे हैं. महिला शिक्षक छुट्टी लेकर चली गई है. दोनों शिक्षको ने एक दूसरे पर मुकदमा भी दर्ज कराया है. वह अपनी अलग जांच कर रहे हैं. जल्द ही जांच रिपोर्ट बीएसए को सौंपेंगे. प्रथम दृष्टया पूछताछ में पता चला है महिला शिक्षक स्कूल में वीडियो बनाती रहती थी, जिस बात को लेकर दूसरे शिक्षक नाराज थे. इसी बात को लेकर दोनों में मारपीट हुई थी.