संचार न्यूज़। ग्रेटर नोएडा के कासना थाना क्षेत्र के लुकसर गांव के बाहर दो पक्षों में आपसी विवाद के बाद गोली चल गई। जिसमें एक युवक को कई गोली लगी जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है। दोनों पक्ष लुकसर गांव के रहने वाले हैं और दोनों पक्षों में पुराना आपसी विवाद चल रहा था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।
दरअसल, लुकसर गांव के रहने वाले नितिन को शनिवार शाम विनय ने फोन करके गांव के बाहर बुलाया जहां पर नितिन और विनय में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। जिसके बाद नितिन ने अपने साथियों के साथ मिलकर विनय को कई गोलियां मारी जिसकी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। जांच में पता चला कि दो दिन पहले नितिन और विनय की किसी बात को लेकर आपस में बहस हो गई थी। जिसका बदला लेने के लिए नितिन ने अपने साथियों के साथ मिलकर इस हत्याकांड को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गए हैं।
ग्रेटर नोएडा एडिशनल डीसीपी अशोक कुमार ने बताया कि शनिवार की शाम कासना थाना क्षेत्र के अंतर्गत लुकसर गांव में दो पक्षों में आपसी रंजिश में एक युवक को गोली मार दी गई। घायल को अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक के परिजनों की तहरीर के आधार पर आरोपी नितिन, शेखर और आकाश सहित दो अन्य आरोपियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मृतक और आरोपी दिनों थे अच्छे दोस्त
ग्रामीणों ने बताया कि आरोपी नितिन और मृतक विनय दोनों अच्छे दोस्त थे। लेकिन एक साल पहले गांव के बाहर लगने वाले साप्ताहिक बाजार को लेकर दोनों में विवाद हो गया जिसके बाद दोनों में दोस्ती खत्म हो गई। इसी बात को लेकर दो दिन पहले भी दोनों में आपस में कहां सुनी हुई थी। उसके बाद नितिन ने अपने साथियों के साथ मिलकर शनिवार शाम 6:30 बजे गांव के बाहर विनय को फोन करके बुलाया। विनय के पहुंचने पर आरोपियों ने गोली मारकर उसे घायल कर दिया। कई गोली लगने के बाद घायल अवस्था में विनय को निजी अस्पताल ले जाया गया जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है। हत्या करने के बाद आरोपी कार लेकर मौके से फरार हो गए हैं। वहीं पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी कर हत्या का खुलासा करने के लिए कई टीमों का गठन कर दिया है।