लखनऊ: आगामी 25 से 29 सितंबर तक ग्रेटर नोएडा में यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो के द्वितीय संस्करण का आयोजन होने वाला है. इस ट्रेड शो में आने वाले लोग यूपी की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत तो देखेंगे ही, साथ ही वह खादी की चमक के साक्षी भी बनेंगे. इस शो में भारतीय संस्कृति पर आधारित खादी के बने परिधानों को पहनकर फैशन शो भी आयोजित किया जाएगा. इसमें उत्तर प्रदेश समेत देश के कई नामचीन मॉडल भी हिस्सा लेंगे. यह फैशन शो 28 सितंबर को आयोजित किया जाएगा. यही नहीं यहां वियतनाम की सांस्कृतिक मंडली अपने देश की संस्कृति से मेजबान व मेहमानों को रूबरू कराएगी.
हर वर्ष दो अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का जन्म दिवस मनाया जाता है. इसके पूर्व 25 से 29 सितंबर तक यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का आयोजन होना है. इसके अंतर्गत 28 सितंबर को खादी फैशन शो आयोजित किया जाएगा. हॉल नंबर दो में शनिवार को पूरे दिन यह आयोजन चलेगा. इसमें उत्तर प्रदेश के कलाकार जातीय परिधान (चिकनकारी, जीआई व अन्य) आदि से जुड़े फैशन शो में हिस्सा लेंगे. सांस्कृतिक गतिविधियों के सफल संचालन के लिए अधिकारियों की समिति भी गठित की गई है.
उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो के द्वितीय संस्करण में वियतनाम की एक साथी देश की तरह हिस्सेदारी होगी. इसमें एक तरफ वियतनाम के उच्च कोटि उत्पाद प्रदर्शित किए जाएंगे, तो वहीं वियतनाम की संस्कृति से भी अवगत होने का मौका मिलेगा. यहां वियतनाम की मंडली की तरफ से सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा. इसके अलावा वियतनाम के पारंपरिक व्यंजन का भारतीय व्यंजन के साथ विनिमय कार्यक्रम भी होगा. इसके अतिरिक्त दोनों देशों के मध्य बिजनेस फोरम आदि का भी आयोजन होगा.
पांच दिवसीय आयोजन में उत्तर प्रदेश की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत से भी आगंतुक व अतिथि अवगत होंगे. यहां उत्तर प्रदेश के रंग लोक के संग दिखेंगे. प्रदेश की गौरवशाली संस्कृति की झांकी की प्रस्तुति होगी. इसमें ब्रज, पूर्वांचल, अवध, पश्चिमांचल, रुहेलखंड, बुंदेलखंड की संस्कृति से अवगत होंगे. अनुनाद संगीत बैंड की भी प्रस्तुति होगी. श्रीराधा मदहब बैले रामगान भी होगा, तो वहीं कलाकार रामायण पर आधारित कथक नृत्य नाटक समेत अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी प्रस्तुति देंगे.