मनु भाकर, जिन्होंने पेरिस ओलंपिक्स 2024 में भारत को दो ब्रॉन्ज मेडल दिलाए थे. वो तभी से चर्चाओं में बनी रही हैं और अब मनु ने अब एक मीडिया इंटरव्यू में उस क्रिकेटर का नाम बताया है जिसके साथ उन्हें एक घंटा बिताने में बहुत खुशी मिलेगी. जहां तक इंटरनेशनल एथलीटों की बात है, इस युवा भारतीय शूटर को उसेन बोल्ट से मिलने की चाह है. वहीं भारतीय एथलीटों में उन्होंने सचिन तेंदुलकर के अलावा 2 और लोगों का नाम लिया है.
किससे मिलना चाहती हैं मनु भाकर?
मनु भाकर से पूछा गया कि उनके फेवरेट एथलीट कौन हैं? इसका जवाब देते हुए मनु भाकर ने कहा, “मैं ऐसे कई नाम ले सकती हूं. जमैका के धावक उसेन बोल्ट की किताब को मैंने बहुत बार पढ़ा है और मुझे यह भी अंदाजा है कि उनका सफर कैसा रहा है. मैंने उनके कई सारे इंटरव्यू भी देखे हैं.”
फेवरेट भारतीय एथलीटों का जिक्र करते हुए मनु ने कहा कि सचिन तेंदुलकर, एमएस धोनी सर और विराट कोहली उनके पसंदीदा एथलीट हैं. पेरिस ओलंपिक की ब्रॉन्ज मेडलिस्ट मनु भाकर का कहना है कि उनके लिए सचिन, धोनी या विराट के साथ एक घंटा बिताना भी सम्मान की बात होगी.
पिछले दोनों ओलंपिक्स में नीरज चोपड़ा ने भी भाग लिया है और मनु भाकर की उनसे अच्छी दोस्ती भी है. मगर मनु भाकर ने जेवलिन थ्रो स्टार को अपना फेवरेट भारतीय एथलीटों में जगह नहीं दी है. याद दिला दें कि कुछ दिन पहले दोनों का एक वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसके बाद उनकी शादी की अफवाहें फैलने लगी थीं. इस बीच उन्होंने इच्छा बताई कि वो भारत में खेलों को एक नए मुकाम पर ले जाना चाहती हैं. वो चाहती हैं कि भारत इंटरनेशनल इवेंट्स में ज्यादा से ज्यादा मेडल जीते.