संचार न्यूज़। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की गौर सौन्दर्यम सोसायटी के 20वे फ्लोर पर लॉफ्ट अटक गई। इस लिफ्ट में एक महिला सहित 4 लोग फ़स गए। लिफ्ट में फसे लोगो ने इमरजेंसी अलार्म सहित मोबाइल से लोगो से संपर्क कर मद्त की गुहार लागई। जिसके बाद लगभग 20 मिनट के बाद मेनेटेन्स विभाग की मद्त से सभी लोगो को सुरक्षित बाहर निकाला गया।
दरअसल, ग्रेटर नोएडा में लिफ्ट में लोगो के फसने के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है। प्रदेश में लिफ्ट एक्ट लागू हो गया है लेकिन लिफ्ट अटकने के मामले रुकने का नाम नही ले रहे है। ताजा मामला ग्रेटर नोएडा वेस्ट की गौर सौन्दर्यम सोसायटी के जहा 20 वे फ्लोर से 21 वे फ्लोर पर जाते समय लिफ्ट अचानक झटके के साथ अटक गई। इस लिफ्ट में एल महिला, एक पुरुष सहित दो बच्चे शामिल थे।
गौर सौन्दर्यम सोसायटी के निवासियों ने इस दौरान कहा कि लिफ्ट में फसने की घटनाएं बार बार होने से अब लोगो मे लिफ्ट का प्रयोग करते समय लोगो मे डर बना रहता है। सोसायटी के लोगो ने बताया कि बिल्डर व मेंटेनेंस विभाग के द्वारा लिफ्ट के रखरखाव की उचित व्यवस्था नही है जिसके चलते लिफ्ट अटकने के मामले बढ़ते जा रहे है। जबकि सोसायटी में रहने वाले लोगो से मेनेटेन्स के रूप में भारी भरकम शुल्क लिया जाता है।
सोसायटी के लोगो ने बताया कि लिफ्ट में फसने के दौरान लोगो मे काफी डर बन जाता है। ऐसे में बिल्डर व मेंटेनेंस विभाग के दौरान लिफ्ट का नियमित रूप से रखरखाव रखा जाए। जिससे इस प्रकार की घटनाओ में कमी आ सके और लोगो को लिफ्ट का प्रयोग करते समय डर न लगे। ग्रेटर नोएडा में इस घटना से अलग भी अन्य सोसायटीयो में लिफ्ट की घटनाएं होने से रोका जा सके।