संचार न्यूज़। ग्रेटर नोएडा के दनकौर में चल रहे द्रोण मेले में पुलिस के द्वारा दो युवकों को पीटते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने बताया कि दोनों युवक मेले में हुड़दंग मचा रहे थे। जिसके कारण पहले उन्हें समझाया गया लेकिन उसके बाद भी जब वह नहीं माने तो फिर पुलिस ने शख्ती दिखाते हुए लाठीचार्ज कर उनको हिरासत में लिया है। इसी दौरान उनके साथ मारपीट व लाठीचार्ज की गई। जिसकी वीडियो में सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
दरअसल, द्रोण मेले में गुरुवार को उसे समय हड़का मच गया तब जब दो युवकों ने मेले में हुड़दंग बचाना शुरू कर दिया। जिससे मिले का माहौल बिगड़ने लगा और मेले में मौजूद भीड़ खासकर महिलाओं और बच्चियों में डर का माहौल बन गया। ऐसे में पुलिस ने दोनों युवकों को समझने का प्रयास किया लेकिन उसके बाद भी वह अपनी आदतों से बाज नहीं आए। इसके बाद पुलिस ने शख्ती से कदम उठाते हुए दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया। इसी दौरान किसी ने पुलिस के द्वारा की गई लाठीचार्ज व मसर्पित की वीडियो बना ली और यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।
एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार ने बताया की 28 अगस्त को कस्बा दनकौर में चल रही द्रोण मेले में दो युवक हरदंग करते हुए झगड़ा कर रहे थे। वहां मौजूद पुलिस बल के द्वारा उन्हें समझाने का प्रयास किया गया इसके बाद भी वह नहीं माने। जिस कारण मेले का माहौल खराब होने लगा था मेले में मौजूद बच्चे महिलाएं भयभीत हो रही थी। जिसके चलते शांति कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल द्वारा दोनों युवकों को हिरासत में लिया गया।
एडीसीपी ने बताया कि मेले में हुड़दंग करने वाले युवकों की पहचान दनकौर थाना क्षेत्र के अड्डा गुजरात निवासी मनीष और दनकौर कस्बा निवासी ऋतिक के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों युवकों को काफी समझाने का प्रयास भी किया था लेकिन जब युवक नहीं माने तो पुलिस को शख्ती करते हुए दोनों पर लाठी चार्ज करनी पड़ी। इसके बाद पुलिस ने दोनों युवकों पर सार्वजनिक स्थान पर शांति भंग करने और पुलिस कार्य में बाधा डालने के चलते मामला दर्ज किया है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि यह कदम मेले में शांति व्यवस्था कायम करने के चलते पुलिस के द्वारा उठाया गया है।