बुलंदशहर। माता पिता के द्वारा बेटी से मोबाइल पर बात करने से मना करना इतना नागवार गुजरा कि उसने माता पिता की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी हत्या के बाद नाबालिग बेटी ने कुल्हाड़ी को कहीं दूर छिपा दिया और अज्ञात लोगों के द्वारा हत्या होने की पुलिस को जानकारी दी पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए नाबालिक आरोपी बेटी को संरक्षण में लेकर किशोर न्याय बोर्ड के सामने पेश किया है और उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयोग की गई कुल्हाड़ी को बरामद कर लिया है।
दरअसल, बुलंदशहर के शिकारपुर थाना क्षेत्र में 14 मार्च की रात को घर के बाहर सो रहे दंपति की हत्या हो गई थी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। पुलिस को जांच में पता चला कि मृतक दंपति शब्बीर व उनकी पत्नी रिहाना को उनकी नाबालिग बेटी ने ही कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी है जिसके बाद पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए नाबालिक आरोपी युवती को संरक्षण में लेकर किशोर न्याय बोर्ड के सामने पेश किया जहां से उसे बाल सुधार गृह भेजा है।
एसएसपी बुलंदशहर श्लोक कुमार ने बताया कि 15 मार्च की सुबह बुलंदशहर के शिकारपुर थाने में घर के बाहर सो रहे दंपती की हत्या की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया वही पुलिस मामले की जांच में जुट गई। पुलिस को जांच करते हुए जानकारी हुई कि मृतक दंपति की बड़ी बेटी जिसकी उम्र लगभग 15 वर्ष है उसने ही अपने माता पिता की हत्या की है। पुलिस को पूछताछ में युवती ने बताया कि वह मोबाइल फोन पर लड़कों से बात करती थी जिसको लेकर उसके माता-पिता उसका विरोध करते थे और कई बार उसके साथ मारपीट की गई थी। इसी बात से क्षुब्ध होकर नाबालिक युवती ने अपने माता पिता की हत्या की साजिश रची और 14 मार्च की रात को उसने खाने में नशे की गोलियां मिला दी जिसके बाद घर के बाहर उसके माता-पिता सोते हुए बेहोश हो गए और युवती ने कुल्हाड़ी लेकर दोनों की हत्या कर दी। हत्या के बाद कुल्हाड़ी को घर के पास ही एक भूस के ढेर में छिपा दिया और घर के बाहर ताला लगाकर पड़ोसी के घर से मकान के अंदर जाकर खुद सो गई। जिसके बाद अन्य लोगों ने पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी।
एसएसपी ने बताया कि आरोपी युवती ने पूछताछ में बताया कि उसके माता-पिता ने कई बार उसके साथ मारपीट की थी वह फोन पर लड़कों से बात करती थी जिसको लेकर माता-पिता नाराज थ। उसने उन दोनों की हत्या की योजना कुछ दिनों पहले बनाई थी लेकिन उस समय वह असफल हो गई। जिसके बाद उसने 14 मार्च की रात को खाने में 20 नशें की गोलियां मिलाकर उन को खाना खिला दिया जिसके बाद उसके माता-पिता सो गए। उसी का फायदा उठाते हुए युवती ने कुल्हाड़ी से दोनों की हत्या कर दी। हत्या करने के बाद युवती दूसरे के मकान से घर के अंदर चली गई और घर के बाहर ताला लगा दिया था ताकि लोगों को उस पर शक ना हो। पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए नाबालिक युवती व नशें की गोलियां देने वाले नाबालिक आरोपी युवक को संरक्षण में लेकर किशोर न्याय बोर्ड के सामने पेश किया जहा से दोनो को बाल सुधार केंद्र भेज दिया है।