जल आपूर्ति न होने से गैलेक्सी रॉयल सोसाइटी के निवासियों ने बिल्डर व अधिकारियों के खिलाफ की शिकायत
ग्रेटर नोएडा। जैसे-जैसे गर्मी बढ़ती जा रही है उसी के साथ पानी की आपूर्ति की मांग भी लगातार बढ़ रही है कई सोसाइटी में पानी की आपूर्ति न होने से लोग पानी की समस्या से जूझ रहे हैं। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की गैलेक्सी रॉयल के निवासियों ने पानी की समस्या को लेकर बिल्डर व प्राधिकरण के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। उनका कहना है कि पर्याप्त मात्रा में जल की आपूर्ति नहीं हो पा रही है जिससे यहां के रहने वाले लोगों को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
सैकड़ो परिवार पानी की कमी से जूझ रहे है
दरअसल, ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित गैलेक्सी रॉयल सोसाइटी के निवासियों ने शनिवार को पानी की समस्या को लेकर बिल्डर व प्राधिकरण के विरोध प्रदर्शन किया उनका कहना है कि पानी की आपूर्ति पर्याप्त मात्रा में नहीं हो रही है जिससे या रहने वाले लोगों को परेशानी हो रही है। इस सोसाइटी में 517 फ्लैट और सभी फ्लैटों में रहने वाले लोगों की संख्या लगभग 25 सौ से 3 हजार के करीब है अभी गर्मी की शुरुआत है और अभी से पानी की किल्लत शुरू हो गई है।
गैलेक्सी रॉयल सोसाइटी में नहीं हो रही पर्याप्त जलापूर्ति
गैलेक्सी रॉयल सोसायटी निवासी अमित कुलश्रेष्ठ ने बताया कि सोसायटी के निवासियों को अभी से पानी की समस्या शुरू हो गई है अभी गर्मी की शुरुआत है अगर अभी से समस्या शुरू होगी तो आने वाले समय में यह समस्या और ज्यादा बढ़ जाएगी। सोसायटी के लोगों को पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने बताया कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के द्वारा जो सोसाइटी को पानी का कनेक्शन लिया गया है वह 2 इंच का कनेक्शन है जिससे पानी का प्रेशर बहुत कम होता है और यहां के रहने वाले लोगों को पर्याप्त पानी की सप्लाई नहीं हो पा रही है।
बिल्डर व प्राधिकरण से शिकायत के बाद भी नहीं हुआ हुआ समस्या का निस्तारण
अमित कुलश्रेष्ठ ने बताया कि सोसायटी निवासियों को पानी की आपूर्ति पूरी तरह से विफल होने की स्थिति में आसपास के रिश्तेदार या दोस्तों के यहां जाने के लिए मजबूर होना पड़ता है। निवासियों ने इस समस्या को जल्द से जल्द हल करने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण और बिल्डर को लिखित शिकायत दी है वही निवासियों ने बिल्डर का आरोप लगाया कि इस आवश्यकता के मुद्दे के प्रति वह गंभीर नहीं है कई बार शिकायत करने के बाद भी समस्या जस की तस बनी हुई है।
सोसाइटी के निवासी कर रहे हैं बड़े पानी के कनेक्शन की मांग
उन्होंने कहा कि अन्य सोसाइटी में पानी का कनेक्शन 4 इंच की पाइपलाइन से बड़े कनेक्शन है लेकिन इस सोसाइटी में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की तरफ से केवल 2 इंच पाइपलाइन का कनेक्शन दिया गया है जिससे पानी का प्रेशर कम रहता है। इस कनेक्शन को बड़ा कनेक्शन करने के लिए यहां के निवासी 2022 से बिल्डर और प्राधिकरण से काफी लंबे समय से मांग कर रहे हैं लेकिन अभी तक इस मामले में कोई सुनवाई नहीं हुई है।
सोसायटी के लोगों ने बताया कि पानी की समस्या को लेकर जब बिल्डर के खिलाफ प्रदर्शन किया गया तो बिल्डर के प्रतिनिधि ने मौके पर पहुंचकर बताया कि उन्होंने इस समस्या को लेकर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों से शिकायत की थी लेकिन काफी दिन बीत जाने के बाद भी प्राधिकरण के अधिकारियों ने इस समस्या का समाधान नहीं किया है।
एनजीटी के आदेश के बाद बंद हुए थे बोरवोल
उन्होंने बताया की यहां पर पहले जो भी बोरावल थे वह एनजीटी के आदेश के बाद बंद कर दिए गए हैं। वही प्राधिकरण की तरफ से जो पानी दिया जाता है उसका प्रेशर बहुत कम होता है और वह जल्द ही समाप्त हो जाता है। हालांकि पानी समाप्त होने के बाद बाहर से पानी के टैंकर मंगाकर उसकी आपूर्ति को चालू किया जाता है लेकिन टैंकर आने में और पानी खत्म होने में कई घंटों का लोगों को इंतजार करना पड़ता है।
वही लोगों का कहना है कि प्राधिकरण और बिल्डर वहां के निवासियों की समस्या को गंभीरता से नहीं ले रहे जिसके कारण लोगों को मूलभूत सुविधाओं के लिए भी विरोध प्रदर्शन करना पड़ रहा है। आने वाले समय में गर्मी के बढ़ जाने से पानी की खपत और ज्यादा बढ़ जाएगी अगर अभी से पानी की समस्या हो रही है तो आने वाले समय में यह समस्या विकराल रूप धारण कर लेगी लेकिन बिल्डर और प्राधिकरण इस समस्या के समाधान के प्रति गंभीर नहीं है।