नामी यूनिवर्सिटी में गोली कांड के बाद पढ़ने वाले छात्रों व परिजनों में सुरक्षा को लेकर बड़ी चिंता
संचार न्यूज़। ग्रेटर नोएडा स्थित शिव नाडर यूनिवर्सिटी में बीए सोशलॉजी थर्ड ईयर के छात्र ने प्रेम प्रसंग के चलते छात्रा को गोली मारकर छात्र ने अपने हॉस्टल के कमरे में जाकर खुद को भी गोली मार ली। इस घटना के बाद यूनिवर्सिटी परिसर में अफरा-तफरी मच गई जिसके बाद प्रबंधन ने आनन-फानन में घायल छात्रा व छात्र को इलाज के लिए ग्रेटर नोएडा की यथार्थ हॉस्पिटल लेकर पहुंचे जहां पर डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। सूचना के बाद पुलिस और फॉरेंसिक की टीम भी मौके पर पहुंच गई और जांच-पड़ताल में जुट गई।
ग्रेटर नोएडा। शिव नादर यूनिवर्सिटी में बीए सोशलॉजी थर्ड ईयर में एक साथ पढ़ने वाले अनुज ने अपने साथ ही पढ़ने वाली छात्रा की गोली मारकर हत्या कर दी और फिर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। दोनों में काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। @noidapolice #shivnadaruniversity pic.twitter.com/74aCGYYYc6
— Sanchar News (@sancharnewsIn) May 18, 2023
छात्र द्वारा छात्रा को गोली मारते हूए सीसीटीवी फुटेज
दरअसल, शिव नाडर यूनिवर्सिटी में अमरोहा जिले के धनोरा मंडी सोनगढ़ निवासी अनुज और कानपुर की गुमटी नंबर 5 के ओम नगर निवासी नेहा चौरसिया b.a. थर्ड ईयर की सोशलॉजी की पढ़ाई कर रहे थे। गुरुवार की दोपहर लगभग 1:30 बजे छात्र और छात्रा अपने अपने हॉस्टल से डाइनिंग हॉल के पास पहुंचे जहां पर दोनों ने कुछ देर बात की उसके बाद दोनों गले मिले और फिर छात्र ने पिस्टल निकालकर छात्रा को दो गोली मार दी उसके बाद छात्र अनुज बॉयज हॉस्टल पहुंचा और कमरा नंबर 328 में जाकर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।
प्रेम प्रसंग के चलते हुई हत्या
शिव नाडर यूनिवर्सिटी में दोहरे हत्याकांड में प्रेम प्रसंग का मामला सामने आया है जानकारी के बाद पता चला कि दोनों के बीच काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था वही छात्रा पिछले कुछ दिनों से नाराज चल रही थी। b.a. थर्ड ईयर की पढ़ाई पूरी होने के बाद आज गुरुवार को छात्र और छात्रा को अपने घर जाना था। गुरुवार दोपहर में दोनों अपने अपने हॉस्टल से डाइनिंग हॉल के पास पहुंचे और वहां पर किसी बात को लेकर आपस में कहासुनी हुई जिसके बाद छात्र ने पहले छात्रा को और फिर गोली मार ली और दोनों की मौत हो गई।
पूरे मामले पर यूनिवर्सिटी प्रशासन ने साधी चुप्पी
शिव नाडर परिसर में गुरुवार की दोपहर अचानक गोलियां चली और मात्र 10 मिनट के दौरान ही एक छात्र और एक छात्रा की मौत हो गई। इससे पूरे परिसर में भय का माहौल बन गया घटना के बाद मौके पर पहुचे लोग यूनिवर्सिटी प्रबंधन की तरफ से कुछ भी बोलने से बचते नजर आए। यूनिवर्सिटी प्रबंधन के वहां पर मौजूद 1 दो 2 छात्र ने कुछ भी बोलने से साफ मना कर दिया लेकिन यूनिवर्सिटी परिसर में दिन दहाड़े एक छात्र और एक छात्रा की गोली लगने से मौत हो गई।
यूनिवर्सिटी के छात्रों में भय का माहौल
शिव नाडर यूनिवर्सिटी में लगभग 3000 छात्र-छात्राएं पढ़ाई करते हैं गुरुवार को छात्र और छात्रा की गोली कांड में हुई मौत के बाद सभी छात्रों में भय का माहौल है हालांकि ज्यादातर स्टूडेंट्स छुट्टियों में अपने घर जा चुके थे वहीं अभिभावकों में भी यूनिवर्सिटी भेजने वाले छात्रों को लेकर काफी चिंता है जिस प्रकार से यूनिवर्सिटी परिसर में गोली मारकर हत्या हुई उससे यूनिवर्सिटी की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो गए हैं यहां पर पढ़ने वाले छात्र अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।
नामी विश्वविद्यालय की साख पर लगा बट्टा
ग्रेटर नोएडा में शिव नाडर विश्वविद्यालय एचसीएल फाउंडेशन के द्वारा संचालित किया जाता है इतने बड़े और प्रसिद्ध विश्वविद्यालय में इस प्रकार गोली कांड की घटना के बाद यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले अन्य छात्रों के परिजन भी चिंतित है। जहां एक तरफ यूनिवर्सिटी प्रबंधक की तरफ से सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम बताए जाते हैं वही यूनिवर्सिटी के अंदर खुलेआम दिन के दोपहर में छात्र ने गोली मारकर छात्रा की हत्या कर दी। इतनी सुरक्षा व्यवस्था के बीच छात्र पिस्टल लेकर कैसे यूनिवर्सिटी के अंदर पहुंचा इस सवाल का जवाब यूनिवर्सिटी प्रबंधन व सुरक्षा कर्मी देने से बचते नजर आए।