ग्रेटर नोएडा। दनकौर पुलिस के द्वारा बीमा के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले तीन शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। यह शातिर आरोपी बंद पॉलिसी धारक से दोबारा पॉलिसी चालू कराने के नाम पर धोखाधड़ी करते थे। पुलिस ने आरोपियों के पास से धोखाधड़ी में प्रयुक्त किए जाने वाले संसाधनों के साथ 30,000 नगदी भी बरामद की है।
यह गिरोह बंद पॉलिसी के नाम पर उसे दोबारा चालू कराने के लिए पॉलिसी धारक के पास कॉल करते थे और फिर पॉलिसी को दोबारा चालू करने के नाम पर उसे धोखाधड़ी करते करते हुए रुपए एट लेते थे। पुलिस को इस मामले में पॉलिसी धारक के द्वारा शिकायत प्राप्त हुई जिसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया और धोखाधड़ी करने वाले तीन शातिर आरोपियों को पुलिस ने यमुना एक्सप्रेस वे के गलगोटिया यूनिवर्सिटी कट के पास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
दनकौर पुलिस के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि इस शातिर गिरोह के आरोपियों ने विनोद कुमार मलिक से बीमा पॉलिसी के नाम पर धोखाधड़ी की। पीड़ित के द्वारा दनकौर पुलिस से मामले की शिकायत की गई शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने शातिर आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए टीम का गठन किया। टीम के द्वारा विवेचना में जानकारी प्राप्त करते हुए इलेक्ट्रॉनिक सर्विसलांस के माध्यम से डाटा एकत्रित किया गया और फिर लोकल इंटेलिजेंस सर्विस और बीट पुलिसिंग से जानकारी जुटा ते हुए तीन शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। जिनमें नई दिल्ली गांधी नगर निवासी किशन रावत, जनपद गाजियाबाद के लोनी निवासी मनीष अरोड़ा और दिल्ली के सभापुर निवासी सचिन उर्फ राघव को दनकौर पुलिस ने शुक्रवार को यमुना एक्सप्रेस वे के गलगोटिया कट के पास से गिरफ्तार कर लिया। तीनों के पास से पुलिस ने फर्जीवाड़ा करने का सामान व नकदी बरामद की है।
यह गिरोह बहुत ही शातिर तरीके से बंद बीमा पॉलिसियों की पहले जानकारी जुटा थे। उसके बाद उन सभी बीमा पॉलिसी धारकों के पास पॉलिसी को दोबारा शुरू करने के नाम पर धोखाधड़ी करते थे। दनकौर पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया और 3 शातिर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है वहीं पुलिस इस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है और इन अपराधियों के अपराधिक इतिहास को खंगाल रही है। पुलिस ने इनके पास से दो डायरी, दो रजिस्टर, दो नोटपैड, 213 पेज का डाटा, 5 मोहर, 7 मोबाइल फोन, एक लैपटॉप और ₹30000 की नगदी बरामद की है