लखीमपुर खीरी. लखीमपुर खीरी में पुलिस के एक दरोगा का अजब-गजब कारनामा देखने को मिला है. दरोगा जी ने पीड़ित से धारा बदलने के एवज में गर्मी का हवाला देते हुए रेफ्रिजरेटर की मांग कर डाली. पीड़ित अपनी गरीबी के चलते पैसे न होने पर फाइनेंस कराकर इंस्टॉलमेंट में फ्रीज लेकर चौकी पहुंचा. चौकी पहुंचे फ्रीज का वीडियो वायरल होने से हड़कंप मच गया. आला अधिकारियों ने चौकी इंचार्ज चेतन तोमर को हटाकर मामले की जांच के आदेश दिए. बता दें कि चेतन तोमर इससे पूर्व भी अपनी कार पर ठाकुर वाद का स्टीकर लगाने के मामले में विवादित रह चुके हैं.
मामला लखीमपुर खीरी के सदर कोतवाली क्षेत्र के एलआरपी पुलिस चौकी का है, जहां पर रहने वाले सचिन वर्मा नाम के होमगार्ड के परिजनों का उनके पड़ोस में रहने वाले राजेंद्र विश्वकर्मा से किसी बात को लेकर विवाद हो गया. विवाद मारपीट बदल गया राजेंद्र वर्मा ने इस बात की लिखित शिकायत थाने में दर्ज कराई। विश्वकर्मा का आरोप है कि उसी रात उसने भी थाने में शिकायत दर्ज कराई थी लेकिन उसका मुकदमा नहीं लिखा गया. उसके ऊपर 307, 147 और 504 की धारा लगाकर मुकदमा लिख दिया गया. जब वह पुलिस अधीक्षक से मिला तो तब जाकर जांच के आदेश दिए गए, लेकिन उसकी सुनवाई नहीं हुई. तब उसने कोर्ट के द्वारा मुकदमा दर्ज कराया. उसी दौरान विवेचक एलआरपी चौकी इंचार्ज चेतन तोमर ने उसको चौकी में बुलाया और उससे उसके खिलाफ लगी हुई धारा को हटाने के लिए गर्मी का हवाला देते हुए एक रेफ्रिजरेटर की मांग कर दी. अपने खिलाफ संगीन धारा को देखते हुए उसने पैसे न होने के बावजूद एक फ्रीज को फाइनेंस कराकर पुलिस चौकी में रखवा दिया.
अब इसका वीडियो किसी शख्स ने बनाकर वायरल कर दिया. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक गणेशा सहा ने तत्काल चौकी इंचार्ज चेतन नंबर को चौकी से हटा दिया और मामले की जांच के आदेश दिए.