थाना सिकंदरा के रूनकता क्षेत्र स्थित रेणुकाधाम घाट पर गर्मी में यमुना का स्नान करने जा रहे मामा – भांजे और दो अन्य युवक गहरे पानी में जाने पर डूबने लगे। गोताखोरों की मदद से पुलिस ने दो को रेस्क्यू कर लिया और दो की तलाश जारी है।
शनि देव के दर्शन करने आए थे चारों
बताया जा रहा है की रिश्ते में मामा लगने वाले सुनील पुत्र ताराचंद निवासी नगला अमरा मथुरा के साथ उसका भांजा अछनेरा आगरा निवासी सौरभ और दो युवक नैना और छोटू शनिवार को रेणुका धाम शनिदेव मंदिर दर्शन करने गए थे। वापस लौटते समय पश्चिमी मानी घाट पर चारों नहा रहे थे। इस दौरान सुनील और सौरभ गहरे पानी में चले गए। उनके साथियों ने चीख पुकार मचाकर उन्हे बचाने का प्रयास किया। गोताखोरों ने दोनों युवक नैना और छोटू को निकाल लिया ,जबकि सौरभ और सुनील की तलाश जारी है।
रस्सी के सहारे चलती है नाव
बता दें की रेणुका धाम घाट पर नाव के जरिए मथुरा दाऊ जी समेत दर्जनों गांवों के आगरा आते जाते हैं। इसके लिए घाट के दोनों ओर रस्सी बांधी गई है ,जिसके सहारे दिन भर नाव पर बैठ कर साइकिल और बाइक सवार व पैदल लोग आवागमन करते हैं। सरकार द्वारा पुल बनाने का काम किया जा रहा है पर अभी उसे पूरा होने में काफी समय है।