संचार न्यूज़। ग्रेनो वेस्ट के घर खरीददारों का विरोध प्रदर्शन रविवार को 25 वे हफ्ता भी जारी रहा। बिना रुके… बिना थके… हर रविवार को घर खरीदार सरकार और ग्रेनो प्राधिकरण से यही पूछ रहे हैं कि कब उनके घर की रजिस्ट्री होगी और कब मिलेगा उन्हें अपना घर ? लगातार प्रदर्शन के बाद भी बिल्डर प्राधिकरण और सरकार से इन प्रदर्शनकारियों को केवल आश्वासन ही मिल रहा है और जिसके चलते यह सभी लोग हर रविवार को अपना प्रदर्शन लगातार जारी कर रहे है।
दरअसल, ग्रेटर नोएडा वेस्ट में ऐसी हजारों बायर्स (घर खरीददार) से हैं जिनको तय समय बीत जाने के बाद भी अभी तक अपना घर नहीं मिला है। इसके साथ ही ऐसे भी हजारो बायर्स है जिनको घर तो मिल गया लेकिन उनको घर का मालिकाना हक रजिस्ट्री उनके नाम पर नहीं हुई है। ऐसे घर खरीदार हर रविवार को ग्रेटर नोएडा में अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन करते हैं कभी बाइक रैली निकालते हैं तो कभी प्रदर्शन कर सरकार और प्राधिकरण के सोई हुई अधिकारियों को जगाने का प्रयास करते हैं लेकिन लगातार 25 सप्ताह बीत जाने के बाद भी इन्हें केवल आश्वासन ही मिला है।
घर खरीददारों के मुद्दों के प्रति गंभीर नही सरकार
ग्रेनो वेस्ट में होने वाले घर खरीददारों के आंदोलन में अहम भूमिका निभा रहे मिहिर गौतम ने बताया कि लगातार नई सोसायटीयो में बड़ी संख्या में घर खरीदार जमा हो रहे हैं। उनका कहना है कि सरकार घर खरीदारों के मुद्दे को कब गंभीरता से लेगी यह अभी समझ नहीं आ रहा है। नेफोवा अध्यक्ष अभिषेक कुमार ने कहा कि आंदोलन घर खरीददारों का जारी रहेगा जब तक उनकी समस्याओं का समाधान नहीं होता। सरकार, प्राधिकरण और बिल्डर के खिलाफ घर खरीदार लगातार अपनी मांगों को लेकर आंदोलन करते रहेंगे।
अब पीछे नही हटेंगे घर खरीददार
वही घर खरीदार चंदन सिन्हा, राजकुमार, दीपांकर, आयोग, मनोरंजन, दिनकर, तरुण और रोहित का कहना है कि उनका यह प्रदर्शन लगातार जारी रहेगा वह इस प्रदर्शन से पीछे नहीं हटेंगे उन्होंने कहा कि हम लगातार एकजुट होकर संघर्ष करते रहेंगे और एक दिन जरुर सफल होंगे। वही घर खरीदार ज्योति, संजय, आशुतोष, सोहेल और सचिन सहित आदि लोगों का कहना है कि घर खरीदारों को और ज्यादा जागरूक करेंगे जिससे घरों का कष्ट एक्शन और रजिस्ट्री शुरू हो सके।
घर खरीददारों को जागरूक कर करेंगे बड़ा आंदोलन
रविवार को घर खरीदारों ने जमकर ग्रेटर नोएडा वेस्ट में प्रदर्शन किया। अपनी अपनी सोसाइटी में बिल्डर और प्राधिकरण के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। सोसाइटी के लोगों ने कहा कि जब तक उनकी घरों की रजिस्ट्री और बाकी लोगों को घर का पजेशन नहीं मिलेगा उनका यह प्रदर्शनी व आंदोलन लगातार चलता रहेगा और आगे इसमें और ज्यादा लोगों को जोड़कर बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
इन सोसाइटीयो के शामिल हुए बायर्स
रविवार को हुए घर खरीदारों के आंदोलन में रक्षा एडेला, अजनारा होम्स, कासा ग्रीन वन, इको विलेज वन, 2 और 3, आरसीटी रेजिडेंसी पार्क, एलिगेंट विले, देविका गोल्ड होम्ज और ऐश्वर्या सहित अन्य सोसाइटी के लोग भारी संख्या में शामिल हुए।